G G Engineering Share: काफी लम्बे समय से रिकवरी मोड पर बढ़ रहा जी जी इंजीनियरंग के शेयर आज गुरुवार के दिन फोकस में दिखाई दे रहें हैं। आज के दिन शेयरों ने जबरदस्त तरीके से वृद्धि की है जिससे इसके निवेशक काफी खुश हो गए हैं। कल के दिन यह शेयर 1.59 रूपए पर क्लोज हुआ था और सुबह 1.90 रूपए पर ओपन हुआ। इस दौरान इसने 20 प्रतिशत की उछाल मारी है। हालांकि थोड़ी सी गिरावट भी हुई लेकिन फिर यह इसी कीमत पर पहुंच गया। बता दें शेयर में यह तेजी इसलिए आई है क्योंकि कम्पनी ने हाल ही में अपनी जुलाई-सितंबर माह के नतीजों के परिणाम जारी किए हैं। जो कि बहुत ही बेहतरीन रहें हैं।
यह भी पढ़ें- 6 महीने में 550% उछल गया यह छोटकू शेयर, निवेशक बन गए करोड़पति
सितंबर तिमाही के क्या नतीजे रहें?
इस वर्ष की स्टीमबर तिमाही परिणाम काफी शानदार रहें हैं। कम्पनी का नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ है। अगर इससे पिछले वर्ष की तुलना की जाए तो यह करीबन 10 गुना अधिक वृद्धि दिखाता है। लेकिन जो इससे पिछली तिमाही थी उसमें 2 करोड़ रूपए का शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन अब काफी सुधार हो गया है।
सीजी कम्पनी के राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में करीबन 45.2 प्रतिशत ज्यादा वृद्धि हुई है। जो की अब 106 करोड़ रूपए पहुंच चुकी है। साथ ही इसका एबिटा 13 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। आपको बता दें इस तिमाही में जो वृद्धि हुई है वह FY24 से काफी अधिक है।
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के इस शेयर में पिछले एक साल में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। पिछले एक साल में इस शेयर का हाई लेवल 2.97 रूपए रहा है जबकि लो लेवल 1.14 रूपए रहा है। वर्तमान में हो रही वृद्धि की वजह से कम्पनी का मार्केट कैप 301.05Cr रूपए पहुंच गया है।
वर्ष 2023 के अप्रैल महीने से शेयर रिकवरी मोड पर बना हुआ है। इस दौरान इसमें काफी सुधार हुआ है। उस समय यह 0.76 रूपए पर कारोबार कर रहा था और आज 1.90 रूपए की कीमत पर पहुंच गया है। इसके साथ नवंबर के महीने में 84 फीसदी की बढ़त हुई। अभी भी शेयर अपने पहले प्राइस से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। यह पहले 9 रूपए पर था लेकिन अभी 80 प्रतिशत नीचे है।
यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट के शेयरों में आई जान, आज भरने लगे उड़ान, ये है असल कारण
कंपनी का कारोबार
जी जी इंजीनियरंग लिमिटेड कम्पनी इंजीनियरिंग उत्पाद, बेहतर अवसंरचनात्मक एवं संरचनात्मक स्टील निर्माण करने का कार्य करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। कंपनी के तहत पास पंचिंग, फॉर्मिंग, बेंडिंग, शीयरिंग, वेल्डिंग, फैब्रिकेशन एवं असेंबली जैसे सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करती है।