Waaree Renewable Share: शेयर बाजार में कई कंपनियां ऐसी है जिनके शेयरों ने कुछ ही साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इन कंपनियों में वारी रिन्यूएबल का नाम भी शामिल है। बता दें इस कम्पनी के शेयर ने पिछले पांच साल के दौरान 63,000% की शानदार वृद्धि की है जिससे निवेशकों ने तगड़ी कमाई प्राप्त की है। यह एक ताबड़तोड़ रिटर्न प्रदान करने वाली कम्पनी बन गई है। वहीं एक साल में भी शेयर काफी बेहतरीन बढ़त कर चुके हैं। हालांकि इस शेयर में गिरावट भी देखने को मिली है लेकिन निवेशक इस शेयर में निवेश करके काफी खुश हुए हैं।
यह भी पढ़ें- इस एनर्जी कंपनी को मिला 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट
63,000% का आया भारी उछाल
वर्ष 2019 में वारी रिन्यूएबल शेयर की कीमत 2.48 रूपए थी और आज यह वृद्धि करके अपनी मौजूदा कीमत पर पहुंच गया है। जिन लोगों ने इतने लम्बे समय तक शेयर में निवेश बनाया रखा होता तो आज उन्होंने मालमाल बन जाना था। यानी की पिछले पांच साल में शेयर ने अपनी कीमत में 63,000 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की है।
इसके अतिरिक्त 4 साल में शेयर ने 47000 प्रतिशत की वृद्धि है। 3 रूपए की कीमत से यह 1500 के पार पहुंच गया है।
एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
वारी रिन्यूएबल के शेयर ने अपने इन्वेस्टरों को काफी बेहतर रिटर्न दिया है। पिछले एक वर्ष में इसके शेयर 500 प्रतिशत से अधिक उछाल कर चुके हैं। इस दौरान निवशकों को मल्टीबैगर मुनाफा मिला है। वर्ष 2023 में अक्टूबर के महीने में यह शेयर 250 रूपए से ऊपर कारोबार कर रहा था और आज 24 अक्टूबर को यह शेयर 1585 रूपए पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में तेजी, 900 रूपए पार करेगा आंकड़ा, 5 महीने में 120% की वृद्धि!
260% का मिला रिटर्न
इस साल की बात करें तो अभी तक यह शेयर 260 प्रतिशत की वृद्धि कर चुके हैं। इस साल जानकारी की शुरुवात में यह शेयर 438 रूपए पर काम कर रहा था लेकिन अक्टूबर में 1500 के पार पहुंच गया है। लेकिन इसमें भारी गिरावट भी देखने को मिली है। पिछले एक माह में 20 प्रतिशत और छह महीने में 40 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
कम्पनी के शेयर का 52 सप्ताह में उच्चतम स्तर 3037.75 रूपए रहा है। वहीं निम्नतम स्तर 240 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 16.38KCr रूपए हो गया है।
100% प्रीमियम पर था ट्रेड
वारी एनर्जीज कम्पनी ने इसी साल अक्टूबर के महीने में अपना आईपीओ लॉन्च किया है। जो कि 28 अक्टूबर 2024 को बाजार में लिस्ट हो सकता है। इसमें करीबन 79 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन हुआ है। जीएमपी में इस कम्पनी के स्टॉक 100 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर कारोबार कर रहें हैं। जानकारी के लिए बता दें वारी एनर्जीज वारी रिन्यूबल की पेरेंट कंपनी है।