Shubham Polyspin Limited: शेयर बाजार में बड़ी कंपनियों के शेयर के अतिरिक्त छोटी कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी करते हैं। ऐसी ही एक छोटी कंपनी शुभम पोलीस्पिन लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में धूम मचाई हुई है। आपको बता दें शुभम पोलीस्पिन एक भारतीय कंपनी है जो की अहमदाबाद में स्थित है।
इस कंपनी के शेयर में मंगलवार के दिन 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और शेयर की कीमत 27.46 रुपए पर पहुंच गई और जब आज के दिन मार्केट खुला तो शेयर की कीमत 32.95 रुपए पर पहुंच गई। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर का हाई प्राइस 42.66 रुपए तथा लो प्राइस 16.52 रुपए रहा है। आप जानकार हैरान हो जाएंगे पिछले पांच दिन में शेयर ने 43 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने भाव में इजाफा किया है।
यह भी पढ़ें- RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता शेयरों में असर
3 माह में किया शानदार प्रदर्शन
शुभम पोलीस्पिन लिमिटेड ने पिछले तीन महीनों में अपने निवेशकों को बंम्पर रिटर्न प्रदान किया है। जानकारी के लिए बता दें तीन महीने के दौरान शेयर के भाव में 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून के महीने में कंपनी का शेयर 18.41 रुपए के आस पास कारोबार कर रहा था। और आज बुधवार, 4 सितंबर को कंपनी का शेयर 32.95 रुपए पर पहुंच गया है। लेकिन आज 1:26 PM तक इसमें कोई उतार या चढ़ाव नहीं देखा गया है। अर्थात यह 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगातार एक कीमत पर बना हुआ है।
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 50 प्रतिशत की काफी अच्छी वृद्धि हुई है। 22 रुपए की चाल से बढ़कर यह 33 रुपए को पार करने वाला है। अगस्त के अंतिम तक यह 23 रुपए पर था लेकिन आज यहां पहुँच गया है। अभी के समय में इसका मार्केट कैप 39.94Cr रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के बाद इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी, मिलेगा बड़ा रिटर्न
कंपनी ने दो बार दिए बोनस शेयर
आपको बता दें पिछले 4 वर्षों के भीतर कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए दो बार बोनस शेयर जारी किए थे। सर्वप्रथम पहली बार कंपनी ने वर्ष 2020 में अक्तूबर के महीने में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर बांटे थे। अर्थात कंपनी ने एक शेयर पर निवेशकों को एक अतिरिक्त बोनस शेयर प्रदान किया। इसके बाद वर्ष 2022 में कंपनी ने 1:10 के हिसाब से बोनस शेयर दिए थे। मतलब यदि कोई निवेशक 10 शेयर खरीदता है तो कंपनी उसे एक शेयर मुफ्त में प्रदान करेगी। शुभम पोलीस्पिन लिमिटेड कंपनी में 72.78 प्रतिशत की इक्विटी प्रमोटर्स तथा 27.22 प्रतिशत पब्लिक की शेयर होल्डिंग है।