Multibagger Defence Stock: मात्र 4 साल में एक लाख से बन गए 1100000

By themoneymantra@admin
Published on
Multibagger Defence Stock: मात्र 4 साल में एक लाख से बन गए 1100000
Multibagger Defence Stock: मात्र 4 साल में एक लाख से बन गए 1100000

Multibagger Defence Stock: सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर तेजी से बढ़ते ही जा रहें हैं बीते शुक्रवार के दिन इसमें 0.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और बढ़ोतरी 10,344.50 रूपए पर क्लोस हुआ। आपको बता दें बहुत ही कम समय के भीतर कम्पनी ने अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतर रिटर्न प्रदान किया है। लगातार बढ़ोतरी से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 93,607 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। तो चलिए जानते हैं इस चलिए जानते हैं इस शानदार मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में।

Voltas शेयर मे आया 10% का उछला, Q1 में मुनाफा 160% बढ़ने पर जमकर खरीद रहे निवेशकयह भी पढ़ें-

ऐसा रहा सोलर इंडस्ट्रीज का फाइनेंशियल

कंपनी द्वारा वित्त वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है इसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का वार्षिक नेट प्रॉफिट 49.08 प्रतिशत था जो बढ़कर 300.54 करोड़ के आस पास हो गया है।

कंपनी के रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में केवल 0.75 प्रतिशत बढ़ते हुए 1694.78 पर आ पहुंचा। कंपनी का EBITDA में 43 प्रतिशत की बेहतरीन वृद्धि हुई है जो 473.67 करोड़ रूपए हो गया है।

टेक्नीकल और ब्रोकरेज ने क्या दी राय?

सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है उम्मीद है कि यह और तेजी से बढ़ोतरी कर सकता है। टेक्नीकल की बात करें तो इसमें सकारात्मक एवं बेहतरीन संकेत दिखाई दे रहें। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर का टारगेट प्राइस 13250 रूपए निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ें- Share Bazar Today: निवेशकों की म्मीदों पर फिरा पानी, सेंसेक्स में भारी गिरावट

4 साल में इतना रिटर्न मिला है निवेशकों को

Solar Industries भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो की मुख्य रूप से औद्योगिक विस्फोटक और रक्षा उत्पादों को उत्पादन करती है। इसके उत्पादनों में भारी डिमांड आई है जिससे इसके स्टॉक की कीमत में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले छह महीने में इसके शेयर में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा एक साल में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

यह जानकारी जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि कंपनी के शेयर ने पिछले 4 वर्षों के भीतर अपने निवेशकों को 970 प्रतिशत कर गजब रिटर्न दिया है। यदि आपने 2020 में एक लाभ रूपए इन्वेस्ट किये होते, तो आज आपने 11 लाख रुपए का मालिक बन जाना था। इसके एक स्टॉक की कीमत 965 से बढ़कर अभी के समय में 10,344 रूपए पर पहुंच गई है। यह रिटर्न तभी जाकर निवेशकों को मिला है।

Leave a Comment