PN Gadgil Jewellers IPO: इस महीने कई कंपनियां अपना IPO जारी करने जा रही है। अतः निवेशक इस मौके का फायदा उठाकर निवेश कर सकते हैं। आज मंगलवार, 10 सितंबर 2024 के दिन तीन कम्पनियाँ अपना आईपीओ खोलने जा रही है जिसमें पीएन गाडगिल आभूषण, SPP पॉलीमर्स तथा ट्रॅफिक्सोल ITS टेक्नोलॉजीज कंपनियों के नाम आ रहें हैं। मेन बोर्ड में PN गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ खुल रहा है जो कि ग्रे मार्केट में बेहतर वृद्धि कर रहा है। निवेशक इस शेयर को खूब पसंद कर रहें हैं। आप कंपनी के IPO में 12 सितंबर 2024 तक शेयर खरीद सकते हैं इसके बाद इसका इश्यू क्लोज हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% की तेजी
IPO की जानकारी
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड कम्पनी ने अपने IPO के माध्यम से 1100 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए कम्पनी 1.7 करोड़ नए शेयर जो कि 850 करोड़ रुपए के हैं तथा OFS के जरिए 52 लाख शेयर हेतु 250 करोड़ रुपए के निकालेगी। IPO में शेयर की कीमत 456 रुपए से लेकर 480 रुपए निर्धारित की गई है अर्थात निवेशक इस प्राइस बैंड में शेयर खरीद सकते हैं।
एक लॉट खरीदने के लिए आपको 14880 रुपए खर्च करने होंगे जिसमें आपको 31 शेयर मिलते हैं। जो भी रिटेल इन्वेस्टर हैं वे ज्यादा से ज्यादा 12 लॉट खरीद सकते हैं। 12 सितंबर तक शेयर में बोली लगा सकते हैं तथा अलॉटमेंट 13 सितंबर को होगा। लिस्टिंग प्रक्रिया 17 सितंबर को होगी।
IPO में जुटाई राशि का उपयोग
आईपीओ में जुटाए गए धन का उपयोग कम्पनी महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर शुरू करने के लिए करेगी और अपना कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अतिरक्त कारोबार का विस्तार करने के लिए करेगी।
IPO की ग्रे मार्केट में स्थिति
कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहें हैं। IPO आने से पहले ग्रे मार्केट में निवेशकों ने जमकर शेयर खरीद लिए हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि IPO में शेयर की जो कीमत रखी गई है उससे 50 प्रतिशत आगे ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत दिखाई दे रही है। अर्थात यदि कम्पनी बाजार में सूचीबद्ध होती है तो शेयर की जो स्टार्टटिंग कीमत होगी उसमें 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
अगर ऐसा संभव हो जाता है तो जिन निवेशकों ने कम्पनी के शेयर खरीदें हैं उनको पहले ही दिन 50 प्रतिशत का तगड़ा लाभ मिल सकता है। लेकिन ऐसा हो भी जरुरी नहीं है क्योंकि शेयर बाजार में शेयरों की कीमत कब बढ़ और कब घट जाए पता नहीं लगता।
यह भी पढ़ें- 1 महीने में 65 प्रतिशत बढ़ा ये शेयर, एक्सपर्ट बोले अब ₹179 तक गिरेगा भाव, फिर लगाएं पैसा
कम्पनी के बारे में
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स एक भारतीय आभूषण कम्पनी है जो सोने, चांदी और अन्य कीमती धातुओं के आभूषण बनाने और बेचने का कार्य करती है। भारत में यह ब्रांड काफी प्रसिद्ध है। कम्पनी अपनी बेहतर डिजाइन और गुणवत्ता निर्मित ज्वैलरी के लिए जानी जाती है।