Paytm Share: आज मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर में भारी उछाल आया है। शेयर में करीबन 10 प्रतिशत की वृद्धि आई है जिससे इसका दाम 687 रूपए हो गया है। आज सुबह ही शेयर में अपर सर्किट लग गया है। हालांकि कुछ देर बार इसमें गिरावट आना शुरू हो गई जिस वजह से शेयर की कीमत 12:19 pm पर 669.10 रूपए पर पहुंच गई।
हाल ही में पेटीएम ने बड़ी खबर की घोषणा की है जो की बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। वित्त मंत्रालय ने कंपनी को अपने भुगतान सेवा कारोबार में इन्वेस्ट करने की परमिशन प्रदान कर दी है। अब से पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है। तो चलिए पूरी जानकारी आगे लेख में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- लगातार मुनाफा दे रहा ये शेयर, खरीदने की मची लूट, अब 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी कंपनी
एक्सपर्ट ने दी सलाह
शेयर की शानदार बढ़ोतरी देखकर एक्सपर्ट ने कहा कि यह शेयर आने वाले दिनों में और वृद्धि कर सकता है। क्योंकि यह टेक्नीकल चार्ट में मजबूत दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही अगर इसमें गिरावट आती है तो इसकी कीमत 710 रूपए से लेकर 730 रूपए तक हो सकती है। यदि शेयर भारी उछाल करते हैं तो इनकी कीमत 800 रूपए के पार हो सकती है।
मिड टर्म की जानकारी देते हुए आनंद राठी के दिनियर मैनेजर गणेश डोंगरे का कहना है कि जिन भी निवेशकों का मध्यावधि परिप्रेक्ष्य है उनका शेयर होल्ड करने के लिए 800 रूपए का टारगेट प्राइस रखना है। और स्टॉप लॉस, पुराने दिनों में क्लोज हो रहे शेयर प्राइस को रखना है। पिछले साल में शेयर गिरावट की बात करें तो यह 25 प्रतिशत तक गिरे थे।
यह भी पढ़ें- 1 महीने में 65 प्रतिशत बढ़ा ये शेयर, एक्सपर्ट बोले अब ₹179 तक गिरेगा भाव, फिर लगाएं पैसा
शेयर का प्रदर्शन
पिछले तीन महीनों के भीतर पेटीएम के शेयरों ने 74 प्रतिशत की वृद्धि की है। एक महीने में 33 प्रतिशत तथा पिछले एक हफ्ते में शेयर की कीमत में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 42.57KCr रूपए हो गया है। 52 वीक में शेयर का सबसे हाई लेवल 998.30 रूपए तथा लो लेवल 310 रूपए रहा है।