बजाज ऑटो का शेयर पहुंचा ₹10,000 के पार, 1 लाख रूपए बन गए 85 लाख रूपए!

By themoneymantra@admin
Published on

Bajaj Auto Share: भारत की प्रसिद्ध वाहन निर्माण कंपनी बजाज ऑटो के शेयर में आज सुबह से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर शुक्रवार के दिन 3 प्रतिशत से अधिक टूट गए हैं। खबरों के मुताबिक पता लगा है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज के शेयर लिए 20000 रूपए का टारगेट प्राइस स्थिर रखा है। इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश रखना है।

आपको बता दें हाल ही में कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों को जारी किया है। इसके बाद ही शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसका मतलब कंपनी के प्रदर्शन में कमी रह गई है जिससे निवेशक काफी निराश हुए हैं।

यह भी पढ़ें- सोलर कम्पनी के शेयरों में उछाल, 63000% का रिटर्न, वारी एनर्जीज से है इसका कनेक्शन!

1 लाख के बने 85 लाख रूपए

कंपनी में निवेशकों का मजबूत विश्वास है जिससे आज यह इस कीमत तक पहुंच पाया है। जिन भी निवेशकों ने पिछले एक साल में इस शेयर में निवेश किया होगा उन्हें इस बार ताबड़तोड़ रिटर्न मिलने वाला था। वर्ष 2008 में यह शेयर 232.45 रूपए पर कारोबार कर रहा था और आज अपनी मौजूदा कीमत पर पहुंच गया है।

इस दौरान यदि आपने तब से लेकर अभी तक लम्बे समय तक निवेश बनाया होता तो आज लाखों पैसों के मालिक बन जाना था। अगर निवेशक ने इस दौरान 1 लाख रूपए के शेयर की खरीदारी की होती तो आज इन्होंने 85 लाख रूपए बना जाने थे। यह एक शनदार और मल्टीबैगर रिटर्न है जो निवेशकों की उम्मीद से बहुत अधिक है।

दो साल में 170 पर्सेंट उछले शेयर

शेयर ने पिछले कुछ सालों में ही अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वर्ष 2022 में इस कंपनी के शेयर 3,600 रूपए के आस पास काम कर रहे थे और आज के दिन यह 9,900 रूपए के पार पहुंच गए हैं। यानो की शेयर में पिछले दो सालों में 170 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले एक साल की बात करें तो यह शेयर अपनी कीमत में करीबन 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। इस दौरान इस शेयर ने 5000 रूपए से लेकर 9000 से ऊपर पहुंचने का सफर तय किया है।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% की तेजी

बोनस शेयर किए थे जारी

वर्ष 2010 में बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी ने अपने शेयर धारकों को बोनस शेयर बांटे थे। यह बोनस शेयर 1:1 अनुपात में मिले थे। यानी एक शेयर के साथ एक शेयर मुफ्त में दिया गया। अगर आपने 430 शेयर खरीदें होते तो इनकी लागत 1 लाख रूपए थी वहीं इनके साथ 430 बोनस शेयर और मिलने थे जिनकी टोटल संख्या 860 शेयर हो जानी थी। आज की लगत के हिसाब से इनकी कीमत 85.38 लाख जा चुकी है।

52 वीक में कंपनी के शेयर का हाई लेवल 12,774 रूपए रहा है। जबकि लो लेवल करीबन 5,236 रूपए रहा है। वर्तमान में बजाज ऑटो का मार्केट कैप 2.85LCr रूपए पर पहुंच चुका है।

Leave a Comment