Waaree Energies IPO: बजाज हाउसिंग, टाटा टेक्नोलॉजीज और LIC को पीछे छोड़कर वारी एनर्जीज ने बनाया नया रिकॉर्ड!

By Apoorva Sharma
Published on

Waaree Energies IPO: हाल ही में जारी हुए वारी एनर्जीज के आईपीओ ने तो कमाल कर दिया है। इसके अंतिम दिन करीबन 73 लाख आवेदन किए गए जिस वजह से यह अब तक का सबसे अधिक आवेदन करने वाला आईपीओ बन गया है। जानकारी के लिए बता दें इस कम्पनी ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस एवं टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों के आईपीओ को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बुधवार के दिन तक इस आईपीओ को 97.34 लाख निवेशकों के आवेदन मिल गए हैं। यह भारत में अभी तक का सबसे अधिक सब्सक्राइब वाले आईपीओ की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें- 76 रूपए पर आया था IPO, अब 370 पर पहुंचेगा शेयर, निवेशकों ने बाय रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बताया!

Waaree Energies IPO Details

वारी एनर्जीज ने हाल ही में अपना आईपीओ लॉन्च किया है। जिसके तहत 4,321.44 करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आईपीओ के माध्यम से 3,600 करोड़ रूपए के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। IPO का साइज 4,321.44 करोड़ रूपए है। इसके अतिरिक्त ओएफएस के माध्यम से कम्पनी के प्रमोटर और शेयर धारक 721.44 करोड़ रूपए के 48 लाख शेयर बेचने वाले हैं।

निवेशक इसके प्रत्येक शेयर को 1,427 रूपए से लेकर 1,503 रूपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। अर्थात कम्पनी ने इस शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है।

कम्पनी जुटाई गई राशि का कुछ इस्तेमाल ओडिशा में एक बड़ी सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई की स्थापना करना चाहती है। इसके अतिरिक्त कॉर्पोरेट के अन्य कार्य किए जाएंगे।

IPO में कितना सब्सक्राइब हुआ

वारी एनर्जीज के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त का रिस्पोंस प्राप्त हुआ है। आईपीओ में बोली लगाने के लास्ट दिन तक निवेशकों ने 76.34 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन किया। निवेशकों ने शेयर के लिए करीबन 97.34 लाख आवेदन किए।

सबसे सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स द्वारा किया गया था। इन्होने 208.63 गुना बोली लगाई है। एनआइआइ कैटेगरी ने 62.49 गुनाम 10.79 गुना रिटेल निवेशकों ने और 5.17 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया।

इस दिन होगा शेयर लिस्ट

आईपीओ में शेयर रिफंड की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को होने जा रही है। जिस निवेशक को शेयर नहीं मिलते हैं वह पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार, 28 अक्टूबर को शेयर, बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Hyundai Motor IPO: निवेशकों को लगा बड़ा झटका, ग्रे मार्केट में 75% टूट गया शेयर!

जीएमपी में कैसा प्रदर्शन

आज के दिन वारि एनर्जीज का आईपीओ में ग्रे मार्केट में 1,560 रूपए प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहें हैं। शेयर की कीमत जीएमपी में 3,063 रूपए है। यह मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना में 103.79 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। यह दर्शाता है की निवेशकों को यह शेयर काफी पसंद आ रहा है।

Leave a Comment