SpiceJet के शेयरों में आई 10% की उछाल, QIP के जरिए कंपनी ने जुटाए ₹3000 करोड़

By themoneymantra@admin
Published on
SpiceJet के शेयरों में आई 10% की उछाल, QIP के जरिए कंपनी ने जुटाए ₹3000 करोड़
SpiceJet के शेयरों में आई 10% की उछाल, QIP के जरिए कंपनी ने जुटाए ₹3000 करोड़

SpiceJet Ltd Share: आज सोमवार के दिन शेयर बाजार में कई कंपनियों शेयरों में धुंआधार तेजी देखी जा रही है। शेयर आज अपर सर्किट के साथ निवेशकों को शानदार रिटर्न देने पर लगे हुए हैं। SpiceJet के शेयर भी आज वृद्धि कर रहें हैं। सुबह से करीबन 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उछाल पर हैं। शेयर में तेजी आने की खबर पता चली है की कम्पनी QIP के तहत अपने कारोबार को बढ़ावा देने एवं अन्य कार्यों के लिए निवेशकों से धन इकट्ठा किया है।

यह भी पढ़ें- Share Market News: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई तेजी, टाटा, पीवीआर समेत इन शेयरों की हुई चांदी

स्टॉक में आई 10% की उछाल

स्पाइसजेट के शेयरों ने तो आज कमाल ही कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें शेयर प्रीवियस क्लोज 66.16 रूपए पर हुआ था। लेकिन जब आज शेयर ओपन हुआ तो इसकी कीमत 67.94 पर पहुंच गई थी। इसके थोड़ी देर बाद शेयर बढ़ने लगे और 9.50 am पर 72.80 के लेवल पर पहुंच गए करीबन शेयर ने 10 प्रतिशत की भारी छलांग मारी है। हालांकि 3:25 pm पर शेयर अपनी इस कीमत से घटकर 69.95 रूपए पर कारोबार कर रहा है।

इसके अतिरिक्त 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 79.90 रूपए तथा लो लेवल 34 रूपए रहा है। वर्तमान में कमनी का बाजार पूंजीकरण 5.55KCr रूपर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- Engineers India का शेयर 8% तक भागा, इस अपडेट के बाद बढ़े शेयर के भाव

QIP के तहत जुटाई कम्पनी ने करोड़ रूपए की राशि

हाल ही में कम्पनी ने स्पाइसजेट कम्पनी ने जानकारी दी है की उसने क्यूआईपी के माध्यम से 3,000 करोड़ रूपए से अधिक राशि को प्राप्त किया है। कम्पनी ने इस क्यूआईपी को 16 से लेकर 18 सितंबर तक चलाया था। इससे कम्पनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हो गई है। यह राशि निवेशकों से प्राप्त की गई है।

इससे पहले फंडिंग राउंड में कम्पनी द्वारा 736 करोड़ रूपए की राशि जुटाई गई है। इस राशि के माध्यम से कम्पनी अपने कारोबार को मजबूत करने का काम कर रही है। निवेशक भी इसके शेयर में इन्वेस्ट करके काफी तगड़ा मुआफ़ा हासिल करते हैं।

कम्पनी द्वारा जुटाई गई राशि यह जताती है की निवेशकों का इस पर कितना मजबूत विश्वास है। इसके साथ कम्पनी के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा है की इस निवेश राशि से कम्पनी अपने कारोबार में विस्तार करने पर ध्यान देगी। इसलिए निवेशक भी इस शेयर में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहें हैं ताकि भविष्य में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सके।

Leave a Comment