कंपनी ने किया दूसरी बार बोनस शेयर देने का ऐलान, 3900% का आया भारी उछाल!

By Apoorva Sharma
Published on

Sky Gold Share: आज शुक्रवार, 25 अक्टूबर को स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। सुबह से इसमें 3 प्रतिशत का उछाल आ गया है। यह शेयर गुरुवार को 3,587.25 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज सुबह बढ़कर 3,650 रूपए पर ओपन हुआ इसके बाद शेयर में उछाल होनी शुरू हो गई और यह 3,685 रूपए की कीमत पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शेयर में गिरावट होनी शुरू हो गई और यह 11:21 am पर 3,503.55 रूपए पर पहुंच गया।

शेयर का 52 वीक में हाई लेवल 3,685 रूपए रहा है वहीं लो लेवल 682.35 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 5.13KCr रूपए हो गया है। कम्पनी ने हाल ही में सूचना दी है कि वह अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इस वजह से आज तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Share Market Update: शेयर बाजार में चहल-पहल जारी, बजाज की उड़ान ने सेंसेक्स को पहुंचाया 80,600 के पार!

बोनस शेयर देने का किया ऐलान

स्काई गोल्ड अपने निवेशकों को तोहफा देने जा रही है। जिसके तहत शेयर धारकों को बोनस शेयर फ्री में दिए जाएंगे। वर्ष 2022 सितंबर के महीने में कम्पनी ने शेयर धारकों को बोनस शेयर बांटे थे जो कि 1:1 अनुपात में दिए गए थे। अर्थात एक शेयर पर एक बोनस शेयर मुफ्त दिया गया।

अब इस बार कम्पनी फिर से दूसरी बार बोनस शेयर जारी करने वाली है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 26 अक्टूबर 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है।

शेयर में आई 3900% की तूफानी तेजी

Sky Gold के शेयर ने अपने निवेशकों बीतें कुछ सालों में शानदार रिटर्न प्रदान किया है। जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2019 में यह शेयर नवम्बर के महीने में 90 रूपए पर कारोबार कर रहा था और आज 2024 में 3600 रूपए के पार है। यानी की पिछले पांच साल के भीतर शेयर ने अपनी कीमत में 3970 प्रतिशत की उछाल करके इजाफा किया है।

वहीं पिछले 2 साल में यह शेयर 2300 प्रतिशत तेजी के साथ आगे बढ़ चुका है। एक साल की बात करें तो यह शेयर 383 प्रतिशत तेजी चुका है। यह शानदार वृद्धि दर्शाती है की शेयर ने इन वर्षों में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न प्रदान करके मालामाल किया है।

यह भी पढ़ें- Market Next week: 60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर में आई 10-30% की उछाल, अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जानें

कम्पनी का कारोबार

स्काई गोल्ड लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी जो मुंबई शहर में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। यह कम्पनी सोने के आभूषणों के डिजाइन बनाने और बिक्री का काम करती है। आपको बता दें देश में यह कास्टिंग आभूषण निर्माताओं से एक है। कम्पनी द्वारा 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के हलके आभूषण बनाए जाते हैं।

Leave a Comment