Rama Steel Tubes Ltd Share: शेयर बाजार में Rama Steel Tubes के शेयर खूब चर्चा में दिखाई दे रहें क्योंकि बीते दिनों से लगातार कंपनी के शेयर में शानदार वृद्धि दर्ज की जा रही है। यह देखकर निवेशक भी इस शेयर को जमकर खरीद रहें हैं। दो दिनों के भीतर ही शेयर में ३० प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कम्पनी ने ग्रीन एवं रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल के साथ इक्विटी की है जिसकी जानकारी हाल ही में ही साझा की गई है।
आज शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयर १४.७४ रूपए पर ओपन हुए थे उसके बाद शेयर में अपर सर्किट लगा और शेयर की कीमत १६.५० रूपए पर पहुंच गई थी। १:२७ pm तक शेयर में १६.८० प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है और इसका शेयर १६.२० रूपए पर कारोबार कर रहा है क्योंकि शेयर में थोड़ी गिरावट भी आई।
यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर
४ सितम्बर को आई शानदार तेजी
कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा Rama Steel Tubes Limited को २ सितम्बर को इंकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट मिला था। कंपनी ने ३ सितम्बर को किया था। इसके बाद ४ सितम्बर २०२४, बुधवार के दिन कंपनी का स्टॉक तूफ़ानी तेजी के साथ बढ़ते हुए देखा गया। मार्केट क्लोज होने के टाइम तक शेयर ने लगभग १० प्रतिशत की शानदार वृद्धि की। रामा डिफेन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली एक कंपनी बनाई है।
यह भी पढ़ें- इस एनर्जी कंपनी को मिला 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट
इतनी है प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड कंपनी में ५६.३३ प्रतिशत तक की इक्विटी प्रमोटर्स की है। कंपनी के शेयर का ५२ वीक का हाई लेवल १६.८३ रूपए तथा लो लेवल ९.९० रूपए है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप २.५१KCr रूपए तथा इसका P/E ratio ६१. ७५ है।
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जो डिफेन्स सेकटर के क्षेत्र में काम करेगी। यह डिफेन्स उपकरण, विस्फोटक, वैपन्स और गोला बारूद से जुड़े कई सैन्य एवं सुरक्षा हार्डवेयर उपकरणों के मेन्युफेक्क्चरिंग, असेम्बलिंग, आर्म्स, एक्सप्लोसिव्स, रिलेटेड मिनिस्ट्री एंड सिक्योरिटीज हार्डवेयर का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट तथा सप्लाई का काम करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह स्टील स्ट्रक्चर्स एवं सिंगल एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई सोलर परियोजनाओं के लिए करने वाली है। इसका टारगेट है कि वह ड्यूल एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार कर सके।