₹270 पार जाएगा ये Private Bank Stock, 1 साल में 55% उछला, ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें

By themoneymantra@admin
Published on

Private Bank Stock: एक साल में 55 फीसदी वृद्धि करने वाला करूर वैश्य बैंक आजकल शानदार बढ़ोतरी करते नजर आ रहा है। यह एक प्राइवेट बैंक है जिसने अपने निवेशकों को अब तक काफी तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। इसी स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म की नजरें लगी हुई है और वे निवेशकों से कह रहें हैं की इस शेयर पर वे जरूर पैसे इन्वेस्ट करें यह भविष्य में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकता है। इसके साथ ही कहा है आगे यह और अधिक बढ़ सकता और इसका टारगेट प्राइस भी बता दिया है। तो चलिए इस पूरी जानकारी को आगे लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Market Next week: 60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर में आई 10-30% की उछाल, अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जानें

कहा तक जाएगा स्टॉक

बैंक के शेयर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आईसीआई सिक्योरिटीज द्वारा निवेशकों को निवेश करने की राय दी है। उन्होंने कहा जब निवेश इस शेयर पर निवेश करें तो उन्हें इसकी लक्ष्य कीमत 270 रूपए रखनी है। आज के दिन शेयर में गिरावट देखने को नज़र आ रही है सुबह हल्की सी तेजी के बाद अब यह नीचे की ओर जा रहा है। शेयर की मौजूदा कीमत 10:32 am पर 210.18 रूपए ट्रेड कर रही है। अभी तक इसमें 0.33 प्रतिशत गिरावट आ गई है।

करूर वैश्य बैंक लिमिटेड का वर्तमान में मार्केट कैप 16.88KCr है। 52 हफ्ते में इसके शेयर का हाई लेवल 231.75 रूपए तथा लो लेवल 127.50 रूपए रहा है। पिछले एक वर्ष में Karur Vysya Bank के शेयर में दाम 55 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट के शेयरों में आई जान, आज भरने लगे उड़ान, ये है असल कारण

ब्रोकरेज का क्या कहना है?

आपको बता दें ओवरसीज एनडीआर के लिए ब्रोकरेज को होस्टिंग करते हुए नजर आए हैं। बैंक के जितने भी ट्रांसफॉर्मेंशन प्रयास रहें हैं उन्हें निवेशकों को अच्छी तरह से समझा है। इसके साथ ही निवेशक मौजूदा जितनी भी मैनेजमेंट टीम है उनके विश्वास को मजबूत जताते हैं। बैंक ने कहा है की सिस्टेमेटिक डिपॉजिट ग्रॉथ, NIM और क्रेडिट कॉस्ट को आगे जाकर और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

बैंक का कहना है की वह लगातार मेहनत कर रहा है और भविष्य में अपनी वित्तीय स्थिति को और भी मजबूत बना पाएंगे जिससे कुछ वर्षों के भीतर लोन में 15 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Leave a Comment