IRFC Share Price: भारतीय रेलवे फाइनेंस क्रॉप लिमिटेड एक भारतीय सरकारी कंपनी है जो की भारत सरकार के रेल मंत्रालय की वित्त पोषण शाखा मानी जाती है। अर्थात भारतीय रेलवे के लिए धन जुटाने का कार्य करती है। इस सरकार कंपनी की स्थापना वर्ष १९८६ में की गई थी। आज हम आपको इस लेख में इस कंपनी की जानकारी देने जा रहें हैं कि यह शेयर मार्केट में किस तरह से प्रदर्शन कर रही है तथा वर्तमान में इसके शेयर कितने भाव पर कारोबार कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- HAL के शेयर की कीमत ₹26,000 करोड़ की एयरो-इंजन खरीद के बाद 5% बढ़ी, शेयर पर रखें नजर
वर्तमान में स्टॉक का प्रदर्शन
जिस तरह से शेयर के दाम बढ़ते हैं उसी तरह से इनमे गिरावट भी आती है। यही सामना अभी IRFC के शेयर कर रहें हैं। बीते कुछ दिनों से शेयर धीमी गति से बढ़ रहें हैं जिस कारण ये थोड़े नीचे भी गिरे भी हैं। पिछले माह में इस स्टॉक में ५.९ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आज बुधवार, ४ सितम्बर २०२४ को कंपनी के शेयर में -२.४५ (१.३७%) की गिरावट ३:०१ pm पर दर्ज की गई है जिससे इसके शेयर का भाव १७६.०१ रूपए हो गया है।
कंपनी का लॉन्ग टर्म में प्रदर्शन
आईआरएफसी के शेयरों ने शेयर बाजरे में सूचीबद्ध होने के पश्चात अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतर मुनाफा प्रदान किया है। वर्ष २०२१ की बात करें तो उस समय शेयर बाजार में २४.८५ रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा था और अभी वर्तमान २०२४ में इसकी कीमत १७६.०१ रूपए पर पहुंच गौ है। कंपनी का मार्केट कैप २.३०LCr रूपए हो गया है। 52 सप्ताह में कंपनी के शेयर का हाई रेट २२९ रूपए तथा लो रेट ५७.१५ रूपए रहा है।
शेयर ने एक महीने के भीतर ०.५१ प्रतिशत, एक साल में १६७.५३ प्रतिशत तथा पिछले पांच साल में ६१९.५२ प्रतिशत रिटर्न प्रदान किया है।
डिविडेंड और रिटर्न कितना रहा?
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड ने अभी तक अपने इन्वेस्टरों को काफी बेहतर डिविडेंड प्रदान किया है। पिछले एक वर्ष के दौरान कंपनी के स्टॉक ने अपने इन्वेस्टरों को २५८.६७ प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। इसके साथ जो हिस्सेदारी का रिटर्न है वह १३.०३ प्रतिशत दर्ज किया गया है। वर्ष २०२१ में ७ रूपए का डिविडेंड भुगतान रहा है। पिछले एक वर्ष में निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर २.२० रूपए का डिविडेंड मिला है।
यह भी पढ़ें- IREDA Share Price में तूफानी तेजी की उम्मीद, बढ़ेगा शेयर का भाव
एक्सपर्ट ने दी अपनी राय
एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि कंपनी का शेयर अभी १७६.०१ रूपए पर चल रहा है लेकिन आगे इसकी कीमत २५० रूपए तक हो सकती है। जो भी निवेशक यह शेयर खरीदना चाहते हैं उनको इस पर १६४ रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है।