Indus Towers Shares: इन तीन बातों पर रखें नजर, इंडस टावर्स में निवेश से बंपर कमाई हो जाएगी

By themoneymantra@admin
Published on

Indus Towers Shares: जब से सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है टाटा कम्पनी इंडक्स के शेयर में जबरदस्त तरीके का उतार चढ़ाव दिखाई दिया है। आपको बता दें तब से इसके शेयर में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई है। इससे निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।

लेकिन इस गिरावट का लाभ उठाते हुए अन्य निवेशकों ने आजकल इसके शेयर की जमकर खरीदारी की है। इस वजह से तीन दिनों के अंदर शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आज के दिन भी शेयर बाय किए जा रहें हैं। कल यह शेयर 378.90 रूपए पर क्लोज हुआ था जबकि आज 380.80 रूपए पर ओपन हुआ। आज का हाई लेवल 382.85 रूपए प्राइस और लो 376.50 रूपए रहा। लेकिन यह 379.25 रूपए के लेवल पर जाकर क्लोज हुआ।

यह भी पढ़ें- 6 महीने में 550% उछल गया यह छोटकू शेयर, निवेशक बन गए करोड़पति

सिटी ने कहा है निवेश का मौका

शेयर में आई गिरावट के कारण शेयर की कीमत घट गई और निवेशकों ने इस मौके का पूर्ण फायदा उठया। जितनी भी घरेलू टावर कम्पनी है उनकी तुलना में इंडस टावर्स का शेयर करीबन 20 प्रतिशत कम दाम पर ख़रीदा जा रहा है। इसलिए ब्रोकरेज फर्मों ने निवेशकों को इसके शेयर बाय करने की सलाह दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 500 रूपए रखने के लिए कहा है। आपको बता दें इसका जो तिमाही रिपोर्ट होगी वह 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसमें देखा जाएगा की शेयर की कीमत में सुधार हुआ या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें- Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!

एक साल में तूफानी तेजी

इंडस टावर्स कम्पनी के शेयर में निवेश करके निवेशक मालामाल बन गए हैं। इससे आप समझ सकते हैं की इस शेयर ने कितनी वृद्धि की है। अभी के समय में यह शेयर 279.25 रूपए पर कारोबार कर रहा है। 52 वीक में इसका हाई प्राइस 460.35 रूपए तथा लो प्राइस 166.70 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 1.00LCr रूपए है। पिछले वर्ष 2023 में यह 166.75 रूपए पर था लेकिन आज अपनी मौजूदा कीमत पर पहुंच चुका है।

इससे मालूम होता है की शेयर ने एक साल में काफी बेहतर वृद्धि की है। इसका कारोबार बेहतर तरीके से चल रहा है और वित्तीय स्थिति भी मजबूत है। आने वाले समय में निवेशकों को अच्छी कमाई करने का अवसर मिल सकता है।

Leave a Comment