Hindalco Share: कल गुरुवार, 24 अक्टूबर के दिन मेटल कंपनी हिंडालको के शेयरों ने निवेशकों को बहुत निराश किया है। बता दें बुधवार को यह शेयर 717.10 रूपए लेवल पर बंद हुए थे जिसके बाद सुबह गिरकर 715 रूपए पर ओपन हुए। इसके बाद शेयर में लगातर गिरावट आने लगी और यह 7 प्रतिशत नीचे गिरकर 666 रूपए पर पहुंच गए। कम्पनी में गिरावट की वजह फ़्रांस की एक कंपनी को बताया जा रहा है। आइए इस पूरी जानकारी को नीचे लेख में ध्यान से पढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें- नमो ड्रोन दीदी योजना जारी करने वाली है भारत सरकार, शेयर पर टूट पड़े निवेशक!
शेयर में गिरावट का कारण?
हाल ही में सभी कंपनियों के जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। इसी प्रकार पेरिस की दिग्गज एल्युमिनियम कम्पनी Constellium के तिमाही नतीजे आ गए हैं जिससे निवेशकों को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि कंपनी के परिणाम अच्छे नहीं आए हैं। यानी की बहुत ही ख़राब नतीजे आए हैं।
कम्पनी का EBITDA में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है जिससे यह $127 रह गया है। इसके अतिरिक्त राजस्व में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस वजह से इसके शेयर 28 प्रतिशत नीचे गिर गए हैं।
इसके ख़राब प्रदर्शन से कंपनी पर बुरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि हिंडाल्कों की सहायक कम्पनी नोवेलिस के प्रदर्शन भी ख़राब रहें हैं यह कंपनी इसी देग्मेंट यानी एल्युमिनियम निर्माण कर कार्य करती है। हिंडाल्कों के कारोबार में नोवेलिस की कुल कारोबार में 20 प्रतिशत की भूमिका है।
हिंडाल्कों की सहायक कंपनी में गिरावट
बता दें नोवेलिस ऑटोमोबाइल कारोबार के लिए एल्युमिनियम का उत्पादन करती है लेकिन आजकल ऑटोमोबाइल की मांग वैश्विक स्तर पर घट गई है जिससे इसके कारोबार में वृद्धि नहीं हो पाई।
नोवेलिस न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की योजना बना रही थी लेकिन इस बात को टाल दिया गया जिससे निवेशक चिंतित हो गए। इस वजह से कंपनी के उत्पाद की बिक्री कम हुई और इसका सीधा प्रभाव तिमाही नतीजों पर पड़ा जिस वजह से हिंडाल्को के शेयर में भारी गिरावट हुई।
यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते खुलने जा रहा है इस कम्पनी का IPO, 180 रूपए के शेयर, GMP में 100 रूपए का मुनाफा!
शेयर की चाल
शेयर की प्रदर्शन की बात करें तो इस साल इसमें बहुत ही कम तेजी देखने को मिली है धीमी चाल के साथ यह बढ़ा है। उतार और चढ़ाव के माहौल से बाहर नहीं निकल पाया है। इस साल शेयर में केवल 12 प्रतिशत की वृद्धि ही आई है। सुस्त पड़ा यह शेयर छह महीने में 8 प्रतिशत की तेजी कर चुका है। वहीं एक महीने में शेयर की कीमत 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।
कम्पनी के शेयर का 52 सप्ताह में हाई लेवल 772.65 रूपए रहा है जबकि लो लेवल 448.75 रूपए है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 1.54LCr रूपए हो गया है।