Dixon Technologies Share: शेयर बाजार में रोजाना शेयरों की हलचल रहती है। आज शुक्रवार के दिन बाजार में डिक्सन टेनोलॉजीज के शेयर ने वृद्धि करके निवेशकों को बुरी तरीके से निराश कर लिया है। कल के दिन यह शेयर 15,055.30 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज सुबह शानदार वृद्धि करके 15.900 रूपए पर ओपन हुआ। लेकिन इसके बाद जो गिरावट हुई उससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। शेयर अपनी कीमत से 13 प्रतिशत से अधिक नीचे टूट गए हैं। इसके बाद यह सीधे 13,062.30 रूपए पर क्लोज हुए। लेकिन एक्सपर्ट इस शेयर के लिए बुलिश हैं। क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे भी जारी हुए हैं।
पिछले एक साल में कपनी का सबसे उच्चतम मूल्य 15,900 रूपए और लो लेवल 5,076 रूपए रहा है। अभी के समय में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 80.78KCr रूपए हो गया है। एक साल में इसके शेयर ने 143 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की है।
यह भी पढ़ें- Defence Stocks: डिफेंस शेयरों ने की जोरदार वापसी! कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक के शेयर 10% तक उछले, जानें कारण
ब्रोकरेज बुलिश
ब्रोकरेज हाउस नुवामा के अनुसार, डिक्सन टेनोलॉजीज के शेयर ने सितम्बर तिमाही में बहुत ही गजब का प्रदर्शन किया है। इसका राजस्व 133 प्रतिशत बढ़ोतरी कर चुका है। मोबाइल सेगमेंट में कंपनी का जो राजस्व है वह 235 प्रतिशत और 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी EBITDA में कर चुका है। इस वृद्धि से कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और 16,100 रूपए की लक्ष्य कीमत रखी है। इसके अतिरिक्त ब्रोकरेज हाउस इंवेस्टक ने शेयर को बाय करने के लिए रेटिंग दी है। उनका कहना है इस पर निवेशकों को 15,900 रूपए का टारगेट प्राइस रखना है। इससे पहले इन्होंने 12,700 रूपए का टारगेट प्राइस रखा था।
यह भी पढ़ें- Share Market Down के बीच इन शेयरों ने कर दी मौज, एक ही दिन में दिया 20% रिटर्न
तिमाही नतीजों का हुआ ऐलान
Dixon Technologies Ltd ने आज गुरुवार को सितंबर अपने तिमाही परिणाम निकाल दिए हैं। जिसमें पता लगा है कि कंपनी का सितंबर तिमाही का नतीजा काफी बेहतरीन रहा है। इसके मुनाफे में करीबन 265 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। यानी की इसका प्रॉफिट लगभग 412 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। वहीं डिक्सन का राजस्व 11,534 करोड़ रूपए हो गया है। इसके शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है।