ACC Ltd Share: अडानी सीमेंट कम्पनी के मुनाफा हुआ कम, शेयर बाजार में गिरावट जारी!

By themoneymantra@admin
Published on
ACC Ltd Share: अडानी सीमेंट कम्पनी के मुनाफा हुआ कम, शेयर बाजार में गिरावट जारी!
ACC Ltd Share: अडानी सीमेंट कम्पनी के मुनाफा हुआ कम, शेयर बाजार में गिरावट जारी!

ACC Limited एक सीमेंट का उत्पादन करने वाली कंपनी है। जानकारी के लिए बता दें हालिया में कंपनी ने सितंबर तिमाही के परिणाम निकाले हैं जिसमें उसने बताया की उसे 199.7 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। हालांकि यह पिछले वर्ष की इस तिमाही की तुलना में बहुत ही कम है। यानी की यह पिछले साल 38788 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था। इस वजह से बाजार में इसके शेयरों में कुछ खास वृद्धि देखने को नहीं मिली है।

कल के दिन से आज शेयर की कीमत में थोड़ी कमी आ गई है। यह बुधवार को 2,256.80 रूपए पर क्लोज हुआ था जहाँ आज गुरुवार को 2,230 रूपए पर ओपन हुआ। इसके बाद इसका आज हाई लेवल 2.294.10 रूपए रहा है। लेकिन यह 0.23 प्रतिशत बढ़त के साथ 2,261.95 रूपए पर क्लोज हुआ।

यह भी पढ़ें- ₹200 पार जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेचना मत होगा मुनाफा

करोड़ रूपए का राजस्व

एससीसी लिमिटेड ने हाल ही में जुलाई-सितंबर महीने के अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत हो गई है। कम्पनी का राजस्व 4,613.52 रूपए हो गया है जो पिछले वर्ष की इसी सामान तिमाही की तुलना में बहुत ज्यादा है। बता दें यह वृद्धि पिछले पांच सालों में सबसे अधिक दर्ज की गई है।

इसके अतिरिक्त कंपनी की लगात में भी वृद्धि हुई जिससे यह 4,452.73 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। लेकिन अब कम्पनी के इस तिमाही की तुलना पिछले साल की अवधि से नहीं की जा सकती है क्योंकि इसमें एशियन कंक्रीटस एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के परिणाम भी शामिल हो गए हैं। यह इन दोनों के परिणाम आए हैं।

यह भी पढ़ें- ₹72 तक टूट सकता है यह पावर शेयर, 75% तक होगा नुकसान, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो

कंपनी का क्या कहना है?

एसीसी सीमेंट के सीईओ अजय कपूर ने कम्पनी के शानदार प्रदर्शन को बताते हुए कहा है कि कम्पनी के उत्पादन की बेहतरीन मांग की वजह से आज यह कारोबार इतना मजबूत हो गया है। कंपनी द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली सीमेंट का उत्पादन किया जाता है। बेहतर वित्तीय परिणाम से आज यह कंपनी सभी बाजारों में मजबूती से व्यवसाय कर रही है। सरकार जितनी भी परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य करवा रही है उसके लिए इस सीमेंट की मांग बढ़ रही है।

इस वर्ष में सीमेंट की मांग में करीबन 4-5 प्रतिशत की अद्भुद वृद्धि देखने को मिली है। वित्तीय परिणाम कम्पनी के लिए बहुत बड़ी बात है आगे भविष्य में यह और भी शानदार तरीके से वृद्धि करेगी।

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर का हीगल लेवल 2,844 रूपए रहा है जबकि लो लेवल 1,803 रूपए रहा है। कम्पनी का वर्तमान में मार्केट कैप 42.48KCr रूपए हो गया है।

Leave a Comment