NBCC Share: शेयर मार्केट में आज बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 को शानदार तेजी देखी गई है। कई कंपनियों के शेयर में तेजी आई तो कई शेयर भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान NBBC के शेयर में 1.25% की वृद्धि आई और यह 117.60 रूपए के लेवल पर जाकर क्लोज हुआ। हालांकि आजकल इसमें इतनी खास तेजी नहीं देखी जा रही है जिस हिसाब से हाल ही में ऑर्डर प्राप्त हुआ है। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है की शेयर भविष्य में बेहतर वृद्धि कर सकता है इसलिए निवेशक इसमें अपना दांव लगा सकते हैं। आइए पहले इसके ऑर्डर की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- Nvidia share price: एनवीडिया का शेयर 9% से अधिक गिरा, बाजार मूल्य में रिकॉर्ड $279 बिलियन का नुकसान हुआ
कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर
कम्पनी को इसी साल बहुत बड़े बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। जिससे इसकी वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत हो गई है। हालिया में कम्पनी को ओडिशा सरकार की ओर से 50 करोड़ रूपए का कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त हुआ है। इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत कम्पनी ओडिशा में एक एकीकृत खेल परिसर का निर्माण करेगी।
आपको बता दें पिछले सप्ताह ही कम्पनी ने एक ऑर्डर हासिल किया है जिसकी लागत 101 करोड़ रूपए है। यह आर्डर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिला है। इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत कम्पनी को क्षेत्रीय कार्यालय सह परियोजना कार्यान्वयन इकाइयों से सम्बंधित एक स्थायी कार्यालय भवन का निर्माण करना है।
पिछले सितंबर के महीने में कम्पनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी HSCC को 1,260 करोड़ रूपए का कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त हुआ था। यह कॉन्ट्रेक्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिया गया है। इस ऑर्डर के माध्यम से बिहार दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान की स्थापना की जाएगी।
कम्पनी के बोनस शेयर
आपको बता दें NBCC कम्पनी ने कुछ समय पहले 1:2 अनुपात में निवेशकों को बोनस शेयर प्रदान करने की घोषणा की थी। ताकि वे अधिक से अधिक निवेशकों को कम्पनी से जोड़ सकें। इसका मतलब है की कम्पनी 2 शेयरों पर 1 शेयर मुफ्त दे सकती है। बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 को निर्धारित की गई थी।
यह भी पढ़ें- इस कम्पनी को झुनझुनवाला ने बेचे 45 लाख शेयर, एक्सपर्ट ने कहा ₹130 जा सकता है शेयर!
शेयर का प्रदर्शन
कम्पनी का शेयर आज 117.60 रूपए के लेवल पर हरे निशान पर बंद हुआ है। 52 वीक में कम्पनी का शेयर 139.83 रूपए तथा लो लेवल 38.73 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 31.57KCr रूपए हो गया है। इसके अतिरिक्त इसका P/E ratio 73.39 रूपए तथा Div yield 0.36 प्रतिशत रहा है। इस साल में अब तक इस शेयर ने 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि दर्शाती है की निवेशकों को भी मोटा मुनाफा मिला होगा।