गुरुवार के दिन दोपहर के बाद जो शेयर बाजार में तेजी आई वो देखने वाली थी। कल की तेजी से कई कंपनियों के शेयर कीमत में काफी इजाफा आया है। यही नहीं बल्कि सेंसेक्स और निफ्टी ने भी कमाल किया। लेकिन आज के दिन बाजार में गिरावट का दौर फिर प्रारम्भ हो गया है। बाजार की इस उतार चढ़ाव के साथ ही Bajaj Housing Finance का आईपीओ निवेशकों के लिए निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त करने का शानदार अवसर बन गया है। कम्पनी आईपीओ के लिए 4.5 लाख करोड़ की बोली करीबन 65000 शेयर के लिए लगा रही है। इस आईपीओ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो चलिए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में……..
यह भी पढ़ें- Engineers India का शेयर 8% तक भागा, इस अपडेट के बाद बढ़े शेयर के भाव
आज आवंटित होंगे शेयर
आज के दिन निवेशकों को बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ के शेयर अलॉटेड किए जा हैं रहें हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार के दिन यानी की 16 सितंबर 2024 को शेयर, शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं। गैर सूचीबद्ध बाजार में शेयरों का जो GMP है वह 79 रूपए की कीमत पर आ गया है।
जानकारी के लिए बता दें शेयर का जो बंटवारा होगा वह लॉटरी के तहत किया जाएगा। रजिस्ट्रार इस पूरी पर नजर रखेगा। जिस दिन आवंटन की डेट है आपको उस दिन ही पता लाएगा कि निवेशकों को कितने शेयर आवंटित हुए हैं। निवेशक बीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट अथवा रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर शेयर आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
Bajaj Housing Finance IOP सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने आईपीओ से पहली ही 1,758 करोड़ रूपए की राशि जुटा ली है। यह राशि एंकर निवेशकों, जेपी मॉर्गन, नोमुरा तथा एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के माध्यम से जुटाई गई है। इस फंड का इस्तेमाल कम्पनी अपने कारोबार का विकास और भविष्य में परियोजनाओं का संचालन के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें- शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी
कम्पनी के बारे में
Bajaj Housing Finance Limited एक भारतीय कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। यह कम्पनी नागरिकों घर बनाने व खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है। कंपनी बेहतरीन तकनीक के साथ अपने काम में लगी हुई है। भारत की यह दूसरी बड़ी हाउसिंग कम्पनी है। यदि आप एक निवेशक हैं और निवेश करने के लिए एक बेहतर स्टॉक को ढूंढ रहें हैं तो आप इस कम्पनी के स्टॉक को बाय कर सकते हैं। लेकिन आप मार्केट एक्सपर्ट से अवश्य सलाह ले लें।