1 महीने में 65 प्रतिशत बढ़ा ये शेयर, एक्सपर्ट बोले अब ₹179 तक गिरेगा भाव, फिर लगाएं पैसा

By Apoorva Sharma
Published on
1 महीने में 65 प्रतिशत बढ़ा ये शेयर, एक्सपर्ट बोले अब ₹179 तक गिरेगा भाव, फिर लगाएं पैसा
1 महीने में 65 प्रतिशत बढ़ा ये शेयर, एक्सपर्ट बोले अब ₹179 तक गिरेगा भाव, फिर लगाएं पैसा

Tribhovandas Bhimji Zaveri Stock: आज सोमवार, 9 सितंबर 2024 की त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी के स्टॉक में अपर सर्किट लगा। जिससे इसके शेयर की कीमत 275.90 रूपए पर पहुंच गई है। शेयर में करीबन 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। भले ही बाद में वृद्धि घट गई लेकिन आज पूरे दिन शेयर बढ़ोतरी करते हुए नजर आ रहा है। पिछले पांच दिनों के भीतर शेयर में 35 प्रतिशत तथा माह में 65 प्रतिशत का उछाल आया है। एक साल में शेयर ने 135 प्रतिशत की वृद्धि करके अपने निवेशकों को काफी तगड़ा मुनाफा प्रदान किया है जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट के शेयरों में आई जान, आज भरने लगे उड़ान, ये है असल कारण

एक्सपर्ट ने दी अपनी राय

मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को अपनी सलाह दी है कि जो पैसा उन्होंने शेयर पर निवेश किया है उसे उन्हें वापस निकाल लेना चाहिए। शेयर का जो रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स है वह 85 के लेवल पर आ गया है यह एक गंभीर संकेत की ओर इशारा करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेयर में जल्द ही भारी गिरावट देखी जा सकती है। आने वाले वीक में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शेयर में 179 रूपए तक की गिरावट हो सकती है यदि यह 241 रूपए के लेवल पर क्लोस होता है।

मार्केट क्लोज होते समय शेयर की कीमत 268.20 रुपए पर पहुंच गई थी। कम्पनी का बाजार पूंजीकरण1.80 KCr रूपए हो गया है। 52 हफ्ते में शेयर का हाई प्राइस 275.90 और सबसे लो प्राइस 93.05 रूपए रहा है। आज के दिन इस शेयर ने 52 वीक का सबसे हाई प्राइस टच करके रिकॉर्ड बना दिया है।

जून तिमाही की रिपोर्ट

Tribhovandas Bhimji Zaveri ने पहली तिमाही के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की है। जून तिमाही की जानकारी देते हुए कम्पनी ने कहा है कि उसके कारोबार का नेट प्रॉफिट 17.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। और इसके विक्रय की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है जो की 596 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें लगभग ४.५ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

साथ ही कम्पनी ने बताया कि उसने उच्च मार्जिन वाले उत्पादों पर अधिक ध्यान दिया है जिससे लाभ मार्जिन में बेहतर वृद्धि की जा सके। पिछले वर्ष यह वृद्धि 5.65 प्रतिशत थी लेकिन अब यह बढ़कर 7.14 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़ें- Rama Steel Tubes के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 2 दिन में 30% उछली

क्या करती है कम्पनी?

Tribhovandas Bhimji Zaveri Limited एक भारतीय कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी। कम्पनी मुख्य रूप से सोने और हीरे के आभूषण बनाने का कार्य करती है। इसके साथ ही या प्लैटिनम आभूषण तथा जड़ाऊ आभूषण समेत अन्य उत्पाद बनाने और विक्रय करती है।

Leave a Comment