Suzlon energy जायेगा 100 के पार? देखें एक्सपर्ट्स का टारगेट

By Apoorva Sharma
Published on

Suzlon energy देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली प्रसिद्ध कंपनी है। यह कंपनी पवन ऊर्जा की सहायता से बिजली उत्पादन करने का कार्य करती है। बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहें हैं। अगर आप ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी किसी भी कंपनी में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आप सुजलॉन कंपनी के शेयर बाय कर सकते हैं यह आपको फ्यूचर में तगड़ा रिटर्न प्रदान कर सकते हैं। आपको बता दें इसके शेयर की इस तेजी को देखकर एक्सपर्ट्स द्वारा भी टारगेट बताया गया है जिससे आप निवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- HUDCO, IRFC, SJVN सहित इन 5 शेयर जाएंगे हाई, रखें वाचलिस्ट में

Suzlon energy में लगा अप्पर सर्किट

पिछले हफ्ते सुजलॉन एनर्जी का शेयर 76.56 रूपए पर क्लोस हुआ था। 12 अगस्त 2024 यानी के कल के दिन शेयर की कीमत 78.30 रूपए पर पहुंची थी। अर्थात 2.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। जिससे निवेशक खुश हुए लेकिन कुछ ही देर बाद इसकी कीमत में गिरावट आ गई। इससे इसकी कीमत घटकर 74.87 रूपए पर पहुंच गई। परन्तु यह सिलसिला यही पर खत्म नहीं हुआ कुछ ही देर बाद स्टॉक की कीमत में इजाफा हुआ और यह 79.28 रूपए पर पहुंच गया।

इतना ही नहीं स्टॉक में 5 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 80.36 रूपए हो गई। यह पिछले हफ्ते की कीमत से अधिक था। शेयर की कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

कंपनी के शेयर में तेजी का कारण

हाल ही में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में उछाल देखा जा रहा है। कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले अपने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी की है। कंपनी के इस तिमाही में न केवल अपने राजस्व में बढ़ोतरी हुई है बल्कि शुद्ध मुनाफे में भी शानदार वृद्धि हुई है। आपको बता दें पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व में वृद्धि हो गई है और यह वृद्धि 2021.59 करोड़ रूपए हो गया है। कंपनी के रसजवा में 49.64 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में 1350.98 करोड़ रूपए वृद्धि हुई थी।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 199 फीसदी से बढ़कर 302.29 करोड़ रूपए हो गया है। यह वृद्धि रेनोम कम्पनी में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के फैसले के बाद देखी गई है।

इतना बढ़ सकता है स्टॉक का प्राइस

सुजलॉन कंपनी के स्टॉक में उतार चढ़ाव देकर कुछ शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी राय देते हुए निवेशकों को शेयर टारगेट प्राइस बताया है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को इसे खरीदने की राय दी है लेकिन कुछ एक्सपर्ट ने इसे होल्ड करने के लिए कहा है। ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सच्चितानंद उत्तेकर ने CNBC-TV18 को बताया कि सुजलॉन एनर्जी ने 11 साल के एक्युम्युलेशन जोन को तोड़ा है। अभी शेयर 65 रूपए पर है निवेशक इसमें लम्बी अवधि के लिए निवेश करने की सोच सकते हैं।

आनंद राठी सिक्योरिटीज

12 अगस्त के दिन हुई तेजी को देखकर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट जिगर एस पटेल का कहना है कि यह शेयर भविष्य में अपने निवेशकों को बेहतरीन लाभ दे सकता है। इन्होने इसका टारगेट प्राइस 80 रूपए तथा स्टॉप लोस 61 रूपए रखा है। और कल के दिन ही यह टारगेट पूरा भी हुआ है।

यह भी पढ़ें- Sensex-Nifty: हिंडनबर्ग ने दिया झटका, डूबे निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स हुए बेदम

प्रभुसदास लीलाधर

शेयर में वृद्धि देखकर प्रभुसदास लीलाधर ने तकनीकी शोध विश्लेषक शिजू कुथुपालक्लल ने बताया कि यह स्टॉक तेजी से वृद्धि कर रहा है और भविष्य में बेहतरीन लाभ दे सकता है। इन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 82 रूपए तथा लॉस प्राइस 71 रूपए रखा है। लक्ष्मीकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिस प्रकार स्टॉक का प्राइस अचानक गिरा है उसी प्रकार स्टॉक का प्राइस बढ़ा भी है यह इसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है। इन्होंने शेयर की कीमत 80 रूपए रखने के लिए कही है तथा 65 रूपए स्टॉप लॉस निर्धारित किया है।

Leave a Comment