लिस्टिंग के बाद ₹1503 का शेयर पहुंचा ₹2500 के पार, IPO में 79 गुना लगा था दांव!

By themoneymantra@admin
Published on

Waaree Energies IPO Listing: हाल ही में वारी एनर्जीज के आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। इस सोलर कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री मार ली है। आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 1503 रूपए तय हुआ था। और यह शेयर आज सोमवार को 2550 रूपए पर लिस्ट हुआ है। यानी की निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 1000 रूपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

बता दें यह शेयर बीएसई में 69.66 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2550 रूपए की कीमत पर सूचीबद्ध हुए हैं और एनएसई में 66.33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2500 रूपए में सूचीबद्ध हुए हैं। यह एक गजब की लिस्टिंग है। परन्तु थोड़ी देर बाद शेयर में गिरावट देखी गई है। तो चलिए जानते हैं गिरावट के बाद यह किस लेवल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- IPO मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में कंपनियों ने कमाएं एक लाख करोड़ रूपए!

शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर गिरावट

वारी एनर्जीज के आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त रूचि दिखाई है। जिससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसका शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से लिस्टिंग होने वाला है। ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ लिस्टिंग तो शानदार तरीके से हुई लेकिन इसके कुछ देर बाद शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक गिरावट हुई जिससे यह 2,418.90 रूपए पर पहुंच गया। शेयर में गिरावट का असर जारी है।

इसके अतिरिक्त नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर लगातार गिर रहें हैं जिससे इनकी कीमत 2416.05 रूपए पर पहुंच गई है। इससे निवेशक काफी चिंतित दिखाई दे रहें हैं। लिस्टिंग के बाद अक्सर शेयर में तेजी देखी जाती है।

IPO में 79 गुना सब्सक्राइब

वारी एनर्जीज के आईपीओ को सभी निवेशकों से जबरदस्त तरीके से रिस्पॉन्स मिला है। कुल मिलाकर इसमें 79.44 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया है। आइए नीचे पॉइंट में जानते हैं किस श्रेणी के इन्वेस्टरों ने इसमें कितना गुना दांव लगाया है।

  • इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने करीबन 11.27 गुना दांव लगाया है।
  • वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने आईपीओ में शेयरों के लिए 65.25 गुना बोली लगाई है।
  • क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी ने इसमें करीबन 215.03 गुना सब्सक्राइब किया है।
  • कंपनी के कर्मचारियों ने इस आईपीओ में 5.45 गुना सब्सक्रिप्शन किया है।

यह भी पढ़ें- Ola IPO: निवेशकों के लिए है शानदार मौका, ये दो कंपनियां जल्द ला रही है आईपीओ!

कंपनी का कारोबार

वारी एनर्जीज सोलर पीवी मॉड्यूल का निर्माण करने वाली भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है। मुख्य रूप से यह सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। वर्ष 1990 में इस कंपनी को स्थापित किया गया था। इस मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थिति है। कंपनी वर्ष 2023 में देश के चार मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेटर का काम करती थी। इसकी इंस्टॉल्ड क्षमता करीबन 12GW है। सौर पीवी मॉड्यूल बनाने का काम वारी एनर्जीज ने वर्ष 2007 से शुरू किया है।

Leave a Comment