कैसा रह सकता है भविष्य में VI का प्रदर्शन, क्या देगा मल्टीबैगर रिटर्न? 

By themoneymantra@admin
Published on
कैसा रह सकता है भविष्य में VI का प्रदर्शन, क्या देगा मल्टीबैगर रिटर्न? 
कैसा रह सकता है भविष्य में VI का प्रदर्शन, क्या देगा मल्टीबैगर रिटर्न? 

Vodafone Idea Share: पिछले पांच सालों में 188.93 प्रतिशत तथा पिछले एक साल में 50.20 प्रतिशत का शानदार रिटर्न देने वाली वीआई लिमिटेड के शेयरों में आजकल गिरावट देखी जा रही है। क्योंकि मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में काम करने वाली रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे कंपनियां वीआई कंपनी से आगे निकलती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं की भविष्य में वोडाफोन आइडिया का क्या प्रदर्शन रहता है।

क्या है आगे चुनौतियां

वीआई के कारोबार में सबसे बड़ी चुनौती यह है की ग्राहकों को कैसा रोका जाए क्योंकि इसके ग्राहकों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। इस वजह से इसके शेयरों में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इस तिमाही में जबी रिपोर्ट आई तो उसमे एक्टिव 7 प्रतिशत ग्राहक घट गए हैं।

यह भी पढ़ें- Share Market Down के बीच इन शेयरों ने कर दी मौज, एक ही दिन में दिया 20% रिटर्न

Vodafone Idea Share

वोडाफोन आइडिया के शेयर में आजकल भारी गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार के दिन ही शेयर 19.07 प्रतिशत की भारी गिरावट पर जाकर बंद हुआ। इससे समझा जा सकता है की कम्पनी का कारोबार सही तरीके से नहीं चल रहा है। आपको बता दें कम्पनी के ग्रॉस रेवेन्यू लीडरशिप सर्कल्स में 2.2 प्रतिशत तथा अन्य सर्कल्स में 0.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

Jio और Bharti Airtel की बढ़ोतरी

आजकल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के शेयर में काफी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार के दिन यह दोनों कम्पनी बढ़ोतरी के साथ हरे निशान पर बंद हुई। इनके कारोबार में वृद्धि हो रही है। इस तिमाही की जानकारी जियो कम्पनी ने देते हुए कहा की उसके राजस्व में 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अतिरिक्त भारती एयरटेल का राजस्व भी 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।

वर्तमान में शेयर का प्रदर्शन

वर्तमान में वोडाफोन आईडिया का शेयर 10.44 रूपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर का है लेवल 19.18 रूपए रहा है तथा लो लेवल 10 रूपए रहा है। आजकल यह शेयर काफी उतार चढ़ाव में है। बुधवार को यह शेयर 12.90 रूपए पर क्लोज हुआ था और गुरुवार को 12.99 पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें तेजी हुई और शेयर 13.02 पर पहुंच गया लेकिन बाद में गिरावट का सिलसिला जारी हो गया। यह शेयर लगभगत 19.07 प्रतिशत तगड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ। वर्तमान में इसका बाजार पूंजीकरण 72.35KCr है।

यह भी पढ़ें- Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!

भविष्य में कैसा रहेगा प्रदर्शन?

यदि वीआई को अपना कारोबार मजबूत करना है तो उसे सबसे पहले अपनी स्थिति को सुधारना होगा। क्योंकि Jio और Bharti Airtel इससे आगे निकलते जा रहें हैं रोजाना इनके साथ नए ग्राहक जुड़ रहें हैं वहीं वीआई के ग्राहकों की संख्या कम हो रही है। VI कम्पनी को जल्द ही बड़ा फैसला और अपने कारोबार में बदलाव करने होंगे तभी जाकर यह भविष्य में शानदार प्रदर्शन कर सकता है।

Leave a Comment