विशाल मेगा मार्ट IPO जल्द होने जा रहा है लॉन्च, प्रमोटरों ने बढ़ाई हिस्सेदारी की बिक्री!

By themoneymantra@admin
Published on
विशाल मेगा मार्ट IPO जल्द होने जा रहा है लॉन्च, प्रमोटरों ने बढ़ाई हिस्सेदारी की बिक्री!
विशाल मेगा मार्ट IPO जल्द होने जा रहा है लॉन्च, प्रमोटरों ने बढ़ाई हिस्सेदारी की बिक्री!

Vishal Megamart IPO: गुरुग्राम की चर्चित रिटेल चेन विशाल मेगामार्ट के शेयर खरीदने के लिए जल्द ही निवेशकों को बेहतरीन अवसर प्रदान होने वाला है। कम्पनी बहुत जल्द अपने IPO को लेकर बाजार में एंट्री करने वाली है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई हैं और कम्पनी ने आईपीओ के दस्तावेज भी सेबी में जमा कर लिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कम्पनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से निवेशकों से 8,000 करोड़ रूपए की राशि इकट्ठा करने वाली है। कम्पनी निवेशकों के लिए नए शेयर जारी करेगी। साथ ही कम्पनी के बड़े बड़े प्रमोटर इसमें अपनी हिस्सेदारी को बेच रहें हैं। यानी की प्रमोटर कम्पनी सर्विसेज एलएलपी द्वारा स्टॉक की बिक्री के आधार पर आईपीओ लॉन्च हो रहा है। निवेशक इस आईपीओ में शेयर करके अपना दांव लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bajaj Housing Finance IPO शेयर अलॉटमेंट आज होगा, GMP के हिसाब से इतना होगा प्रॉफ़िट

प्रमोटर्स की क्या है हिस्सेदारी?

विशाल मेगामार्ट की हिस्सेदारी की जानकारी दी जाए, तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। पहले से अब यह बहुत अधिक बढ़ चुकी है करीबन 98.77 प्रतिशत इक्विटी है। यानी की आईपीओ के तहत जो भी धन जुटाया जाएगा वो कम्पनी के प्रमोटर्स को मिलने वाली है।

कम्पनी ने इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर निम्नलिखित को चुना हैं –

  • महिंद्रा कैपिटल कम्पनी
  • ICICI सिक्योरिटीज
  • इंटेंसिव फिक्सल सर्विसेज
  • जेफरीज इंडिया
  • जेपी मॉर्गन इंडिया
  • मॉर्गन स्टेनली इंडिया कम्पनी

कंपनी के कितने स्टोर्स हैं?

आपको बता दें कम्पनी का कारोबार काफी बड़ा है। कम्पनी के पास इस समय मौजूदा कुल 626 स्टोर्स हैं। कम्पनी ऑनलाइन बिक्री का कारोबार अधिक कर रही है। यह परिधान, सामान्य माल और फ़ास्ट मूविंग सामान प्रदान करती है। कम्पनी की भारत की दिग्गज कंपनियों के साथ कारोबार के मामले में कॉम्पिटिशन लगा रहता है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

विहाल मेगामार्ट ने पिछले वर्ष में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। कम्पनी का जो शुद्ध लाभ था वह 43.8 प्रतिशत से बढ़कर 461.9 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। यह कम्पनी के इतिहास का सबसे अधिक नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है।

इसके अतिरिक्त कम्पनी के रेवेन्यू में 17.5 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं EBITDA में 22.3 प्रतिशत की बढ़त एवं मार्जिन में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी हुई है। इससे पता चलता है की कम्पनी के उत्पादों और सेवाओं की मांगे दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं जो कि लोगों को पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें- Hyundai IPO: 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन के बावजूद, ग्रे मार्केट में 97% की आई भारी गिरावट!

रिटेल मार्केट में हो रही वृद्धि

आप सभी जानते हैं की भारत का रिटेल मार्केट जिसे की खुदरा मार्केट कहा जाता है, काफी बढ़ा है। यह सालाना बहुत तीव्र गति से वृद्धि कर रहा है। वर्ष 2023 में बाजार का साइज करीबन 68 से 72 लाख करोड़ रूपए था। लेकिन उम्मीद है की यह 2028 तक 104 से 112 लाख करोड़ रूपए हो सकता है। यह वृद्धि दर्शाती है की यह वार्षिक 9 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर सकता है।

Leave a Comment