Vipul Organics Share: आज मंगलवार के दिन शेयरों ने तो कमाल कर दिया है। बाजार खुलने के बाद शेयर आसमान छूते नजर आए हैं। सेंसक्स और निफ्टी ने भी अपनी कीमत में कई अंकों की बढ़त की लेकिन थोड़ी देर बाद गिरावट आने लगी और ये लाल निशान पर जाकर बंद हुए। इसके अलावा कई कंपनियों के स्टॉक ने तो आज अपने 52 वीक का हाई लेवल बनाया है।
इसी तेजी के साथ विपुल ऑर्गॅनिक्स के निवेशक तो आज ख़ुशी से झूम उठे हैं। आज के दिन इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस शेयर ने 312.90 रूपए की कीमत पर पहुंचकर अपना 52 वीक का हाई लेवल बना लिया है। इसके अतिरिक्त इसका 52 वीक का लो लेवल 122 रूपए रहा है। आइए जानते हैं अचानक कम्पनी के शेयर में तेजी किस कारण से आई है।
यह भी पढ़ें- IREDA ने बनाया नया प्लान, शेयर की कीमत में आ सकती है बड़ी तेजी!
कम्पनी ने किया बड़ा ऐलान
कम्पनी ने हाल ही में बड़ी घोषणा की है, की वह अपने शेयर धारकों को एक रिकॉर्ड डेट पर नए शेयर खरीदने का अवसर दे रही है। यह शेयर आप सिर्फ 54 रूपए की कीमत पर बाय कर सकते हैं। कम्पनी ने अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। कम्पनी ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि उसके पास शेयर धारकों की संख्या बढ़ जाए और कम्पनी में निवेश भी अधिक हो जाए। अभी के समय में शेयर 311.75 रूपए पर कारोबार कर रहा है।
कम्पनी नए शेयर जारी करने जा रही है ताकि वह 25 करोड़ रूपए जुटा सके। इस राशि के इस्तेमाल से कम्पनी नया केंद्र खोलने जा रही है। यह नया केंद्र गुजरात राज्य में खोला जाएगा।
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन
पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर 139 प्रतिशत उछाल के साथ बढ़ें हैं ओट छह महीने में 90 प्रतिशत बढ़ गए हैं। जो की दर्शाता है की निवेशकों को शेयर से कितना बेहतर मुनाफा प्राप्त हुआ होगा। आज मंगलवार को शेयर ने शानदार बढ़त हासिल की है। क्योंकि पिछले दिन सोमवार को शेयर 260.75 रूपए पर क्लोज हुए थे और सुबह 265.80 रूपए पर ओपन हुए। इसके बाद शेयर में धीरे धीरे करके वृद्धि होने लगी और 1:15 pm पर यह शेयर 312.90 के लेवल पर पहुंच गया। जब से कम्पनी ऐलान किया है तब से निवेशक इसके शेयर को खूब बाय कर रहें हैं।