Upcoming IPO: क्या आप कम्पनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में इस सप्ताह में खुलने जा रहें आईपीओ की जानकारी देने जा रहें हैं। इस हफ्ते लगभग साथ कम्पनी अपने आईपीओ को जारी करने जा रही है। ऑर्केड डेवलपर्स कम्पनी आईपीओ के माध्यम से 410 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है। कई कंपनियों के शेयर लिस्ट किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Top 5 Stocks to Buy: 5 ऐसे शेयर जो आपकी गरीबी को कर देंगे दूर
ये स्टॉक होंगे सूचीबद्ध
निवेशकों को बता दें शेयर बाजार में 13 कंपनियों के स्टॉक सूचीबद्ध होने वाले हैं। 13 सितंबर 2024 को वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ ओपन हो गया है और यह कल, 18 सितंबर 2024 को क्लोज किया जाएगा। कम्पनी ने टारगेट रखा है की वह इस आईपीओ के माध्यम से 493 करोड़ रूपए जुटाएगी। इसके अलावा 16 सितंबर को एसएमई सेगमेंट में ओसेल डिवाइसेज एवं पेलैट्रो का आईपीओ खुल चुके हैं।
निवेश के लिए खुलेंगे IPO
आपको बता दें 17 सितंबर 2024 को पैरामाउंट स्पेशियलिटी फोर्जिंग्स का आईपीओ खुलने जा रहा है। इसके अतिरिक्त 18 सितंबर 2024 को बाइकवो ग्रीनटेक तथा 20 सितंबर को एसडी रिटेल का आईपीओ खुलने वाले हैं। निवेशक इन कम्पनी के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
इसके अलावा डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग, सोढांनी एकेडमी तथा एनवायरोटेक सिस्टम्स के आईपीओ 18 सितंबर 2024 को बंद किए जाएंगे।
इन कंपनियों के IPO खुलेंगे सब्सक्रिप्शन के लिए
इस हफ्ते किन किन कंपनियों के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन खुलने जा रहें हैं उसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
- ऑर्केड डेवलपर्स- इस कम्पनी का आईपीओ 16 सितंबर को खुलने जा रहा है जिसका इश्यू साइज 410 करोड़ रूपए तय है।
- नॉर्दन आर्क कैपिटल का आईपीओ 16 सितंबर को ओपन होगा और इसका 777 करोड़ रूपए इश्यू साइज है।
- ओसेल डिवाइसेज- इसका आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा और 70.66 करोड़ रूपए इश्यू साइज है।
- पैलैट्रो का आईपीओ भी 16 सितंबर को ओपन होगा और इसका इश्यू साइज 55.98 करोड़ रूपए है।
- पैरामाउंट स्पेशयलिटी फोर्जिंग्ज़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 सितंबर को खोला जाएगा जिसका इश्यू साइज 32.34 करोड़ रूपए है।
- बाइकवो ग्रीनटेक का आईपीओ 18 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इसका इश्यू साइज 24.09 करोड़ रूपए है।
- 20 सितंबर को एसडी रिटेल का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। कम्पनी ने इसका इश्यू साइज 64.98करोड़ रूपए निर्धारित किया है।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई तेजी, 1.36% बढ़ गई शेयर की कीमत
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दिया तगड़ा रिटर्न
कल सोमवार के दिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 165 रूपए की कीमत पर क्लोज हुआ था। और शेयर का जो इश्यू प्राइस है वह 70 रूपए निर्धारित है। यह इस कीमत से 136 प्रतिशत अधिक है। आईपीओ में जितने भी निवेशकों ने निवेश किया है वे जबरदस्त लाभ प्राप्त कर रहें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ सालों में भारतीय हाउसिंग फाइनेंस बाजार में 25 प्रतिशत तक की दर से वृद्धि हो सकती है। इससे बजाज कम्पनी के शेयर में भी वृद्धि आ सकती है जिससे इसकी वित्तीय स्थिति भी और मजबूत होगी।