Ujaas Energy Ltd: इस एनर्जी शेयर ने मात्र 1 साल में दिया 1908.30% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

By themoneymantra@admin
Published on

Ujaas Energy Ltd: भारत सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई है तथा सोलर उपकरणों को देश में जगह जगह स्थापित किया जा रहा है। देश की विभिन्न कंपनियां इस कार्य से जुड़कर अपना सहयोग देती तथा सरकार उनकी वित्तीय सहायता करती है। इस वजह से शेयर बाजार में नवीकरणीय क्षेत्र में काम करने वलै कंपनियों के शेयर में तूफानी तेजी की बढ़त हो रही है। कई ऊर्जा कंपनियों ने अपने निवेशकों की खाली झोली को भर दिया है। उजास एनर्जी लिमिटेड की बात करें तो एक साल में यह 1908.30% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है। अगर आप भी ऐसा ही रिटर्न चाहते हैं तो आप इस कम्पनी के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत सरकार बेचेगी IREDA में 10% हीस्सेदारी, क्या होगा शेयर पर असर?

Ujaas Energy का मल्टीबैगर रिटर्न

सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही स्मॉल कैप कम्पनी उजास एनर्जी ने अपने निवेशकों को मात्र एक साल में 1908.30% का रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। यह एक अद्भुद रिटर्न है। उजास के शेयरों में काफी बेहतर वृद्धि देखी जा रही है। उजास एनर्जी भारत की प्रसिद्ध ऊर्जा कम्पनी है जो सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट्स, सोलर उपकरण का निर्माण, ई-वाहनों का निर्माण और बिक्री से सम्बंधित कार्य करती है। इस कम्पनी की स्थापना 1979 में की गई थी।

शेयर का प्रदर्शन

उजास एनर्जी के शेयर 9 सितंबर 2024 को 544.25 रूपए पर क्लोज हुए थे। इन्होंने इस दिन अपने 52 वीक के हाई लेवल को टच कर दिया है। शेयर का 52 वीक में सबसे लो लेवल 25.85 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 5.73KCr रूपए है।

यह भी पढ़ें- Green Energy की कंपनी ने पिछले 3 साल में दिया 4060% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

कम्पनी का वित्तीय प्रदर्शन

Ujaas Energy ने साल की तिमाही में जानकारी दी है कि उसने 6.84 करोड़ रूपए की आय कमाई है। कंपनी का नेट लॉस 4.14 करोड़ रूपए रहा है। पिछले वर्ष कम्पनी ने 31 करोड़ रूपए का राजस्व हासिल किया था। इस साल कम्पनी को 29 करोड़ का लाभांश और 17 करोड़ का नुकसान हुआ है।

इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष चौथी तिमाही में कम्पनी की हिस्सेदारी की बात करें तो, 94.97 प्रतिशत इक्विटी प्रमोटरों के पास है। कम्पनी का कारोबार अच्छे तरीके से चल रहा है क्योंकि बाजार में इसके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। जो यह दर्शाता है कि इसके शेयर में भी अधिक वृद्धि होगी।

निवेशक शेयर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेकर कम्पनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं। जोखिम लेने पर आपको भविष्य में लाभ होगा या नहीं, यह कम्पनी के कारोबार पर निर्भर करता है।

Leave a Comment