RailTel Share Price Today: शेयर बाजार में आज बुधवार, 16 अक्टूबर के दिन रेलटेल कॉपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 8 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड करते नजर आ रहें हैं। कम्पनी को हाल ही में महाराष्ट्र से एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसके बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी की जा रही है। कल मंगलवार को यह शेयर 408.10 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज सुबह 412 रूपए पर ओपन हुआ। 9 बजे के बाद शेयर में वृद्धि होनी शुरू हो गई और आज का इसका हाई लेवल 449 रूपए रहा है। शेयर ने इस दौरान 8.48 फीसदी की वृद्धि की है।
यह भी पढ़ें- सोलर कम्पनी का खुल रहा IPO, ग्रे मार्केट में ₹1280 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा यह शेयर!
कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर
हाल ही में कम्पनी ने एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिससे यह अपने कारोबार के साथ अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत कर सकती है। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने कम्पनी को ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर की लागत करीबन 79.84 करोड़ रूपए है। इसके तहत MHADA के लिए आधुनिक डेटा सेंटर एवं डिजास्टर रिकवरी सिस्टम का स्थापना की जाएगी।
इस परियोजना को पूरा करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपको बता दें यह पूर्ण सिस्टम क्लाउड आधरित बनाया जाएगा। ताकि MHADA के डेटा को सुरक्षित रखा जाए और इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
शेयर में आई गिरावट
आज कम्पनी का शेयर काफी वृद्धि कर रहा है लेकिन आपको बता दें यह मंगलवार के दिन काफी गिरावट कर चुका है। कल के दिन यह शेयर 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 408.10 रूपए के प्राइस पर क्लोज हुए थे। इस वजह से इसका बाजार पूंजीकरण घट गया है कॅरिअन 13097 करोड़ रूपए हो गया था। एक ही दिन में कम्पनी के कारोबार को काफी नुकसान हुआ है।
लेकिन इस गिरावट का पूरा लाभ उठाया गया है। निवेशकों ने करीबन 1.22 लाख रूपए तक के शेयर बाय किए हैं। जिसमें कम्पनी को 4.98 करोड़ रूपए प्राप्त हुए।
एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न
रेलटेल के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। शेयर ने इस दौरान करीबन 97 प्रतिशत की वृद्धि की है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 617.80 रूपए रहा है। और इसका लो लेवल 202.50 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 14.08KCr रूपए पहुंच गया है। इस साल में तक शेयर करीबन 25 प्रतिशत की तेजी के साथ कीमत में बढ़ोतरी कर चुका है।