हर पर ₹1,800 से ज्यादा का फायदा दे सकता है टाटा का यह स्टॉक, जानिए पूरी बात

By themoneymantra@admin
Published on

Titan Company Ltd: स्टॉक मार्केट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य है क्योंकि इसमें शेयर कब उछाल और कब गिर जाएं इसका कुछ पता नहीं चलता। कभी शेयर निवेशकों को मालामाल बना देते हैं तो कई मालामाल निवेशकों को शेयर कंगाल भी कर देते हैं। शेयर बाजार में रोजाना शेयर के भाव घटते और बढ़ते रहते हैं।

शुक्रवार को कई कंपनियां तो ऐसी रही जिनके स्टॉक ने अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया तो दूसरी कई कंपनियों के स्टॉक ऐसे रहें हैं जिन्होंने निवेशकों की खाली झोली भर दी। आपको बता दें टाइटन लिमिटेड के शेयरों में भले ही आज थोड़ी गिरावट आई है। लेकिन ब्रोकरेज द्वारा शेयर के लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर ४,७१० रूपए रख दिया है।

यह भी पढ़ें- निफ्टी 50 में 6.70 लाख करोड़ रु के मार्केट कैप में शामिल है ये कंपनी, एनालिस्ट ने कहा, शेयर खरीदने का सही समय

नुवामा ने दी स्टॉक बाय की सलाह

नुवामा द्वारा इन्वेस्टरों को कंपनी के शेयर को बाय करने की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि यह लॉन्ग टर्म में अधिक मुनाफा दे सकता है। शॉर्ट टर्म में यह ४,३५० रूपए तथा एक वर्ष के तहत ५,४२५ रूपए के लेवल पर जा सकता है। यह कीमत शेयर के वर्तमान कीमत से ४६ प्रतिशत अधिक बताई गई है। इस दौरान निवेशक १,८०० रूपए का लाभांश प्राप्त कर सकते हैं।

नुवामा का मानना है कि, कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है इसके संकेत दिखाई दे रहें हैं। इस शेयर की कीमत और अधिक बढ़ सकती है। यह शेयर कल तक ३७०० के लेवल को पार कर सकता है। इसने एक साल में ५० प्रतिशत का रिटर्न, छह महीने में ३३ प्रतिशत तथा 21 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है। शेयर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। भविष्य में यह अपने निवेशकों को और तगड़ा लाभ दे सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी अपने कारोबार में विस्तार करने पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें- इस एनर्जी कंपनी को मिला 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट

झुनझुनवाला के पास हैं इतने शेयर

टाइटन कंपनी में भारत के मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की लगभग १ प्रतिशत की इक्विटी है। अर्थात इनके पास कंपनी के ९५.४ लाख शेयर हैं। पिछले एक वर्ष के भीतर कंपनी के स्टॉक ने १८.७ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। ५२ वीक में कंपनी के शेयर का हाई लेवल ३,८८६.९५ रूपए तथा लो लेवल ३,०५५.६५ रूपए रहा है। अभी के समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण ३.२८LCr रूपए हो गया है। हालांकि बाजार में गिरावट के साथ शेयर में भी ०.६८ प्रतिशत की गिरावट आए है जिससे यह मौजूदा भाव ३,७१४.९५ रूपए से नीचे गिरकर ३,६९७.५० रूपए की कीमत पर पहुंच गया है।

Leave a Comment