Paytm Share: आज बुधवार, 23 अक्टूबर को शेयर बाजार में पीटीएम के शेयर में काफी हलचल दिखाई दे रही है। सुबह से यह शेयर 11 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है। कल के दिन यह 686.45 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज अपर सर्किट लगाकर 720 रूपए पर पहुंच गया है। 11:55 am पर इसमें तूफानी वृद्धि देखी गई और आज का इसका हाई लेवल 769.90 रूपए रहा है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 992 रूपए तथा लो लेवल 310 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 47.61KCr रूपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- निफ्टी 25100 के नीचे, 14 दिनों बाद हुई शेयर मार्केट में गिरावट, BPCL और Asian Paints में फिर भी तेज़ी
RBI ने किया था बैन
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कुछ समय पहले पेटीएम पर बैन लगाया गया था। यह प्रतिबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर पेटीएम ऐप पर लगा था। जिसके तहत नए यूपीआई यूजर्स को ऑनबोर्ड नहीं कर सकते थे। लेकिन इस अनुमति के बाद यह सभी प्रतिबंध समाप्त हो गए हैं। अब इन कार्यों को आसानी से किया जा सकता है। यह निर्णय नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लिया गया है।
यूजर बेस में तेजी आने की उम्मीद
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को राहत प्राप्त हुई है। क्योंकि इन पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया था। एनपीसीआई ने इन पर लगे हुए प्रतिबंध को हटा दिया है। यह पेटीएम कम्पनी के लिए राहत भरी खबर है। अब उम्मीद है कि पेटीएम के यूजर्स की संख्या में वृद्धि होगी।
प्रतिबंध लगने से पहले कंपनी कोई कई समस्याएं आ रही थी लेकिन अब वह अपने कारोबार में नए ग्राहकों को शामिल कर सकती है। नए यूजर्स इनकी सेवाएं आसानी से प्रदान कर पाएंगे।
कैसे रहें तिमाही परिणाम?
पेटीएम के इस वर्ष के तिमाही नतीजे जारी हो गए हैं जिसमें इसने शानदार प्रदर्शन किया है। पेटीएम को जो मूल कम्पनी वन97 कम्युनिकेशंस है उसे 930 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। सितंबर तिमाही में 11 प्रतिशत की तिमाही दर तिमाही रेवेन्यू में बढ़त हुई है। जितनी भी वित्तीय सेवाएं हैं उनके रेवेन्यू में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके अतिरिक्त मनोरंजन टिकटिंग कारोबार में जमकर बिक्री हुई है। जिसमें करीबन 1,345 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित हुआ।
यह भी पढ़ें- Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!
घाटे में आई कमी
रिपोर्ट्स के अनुसार पता लगा है कि पीटीएम को घाटा कम हुआ है। आनंद दामा ने कहा कि पीटीएम ने कई प्रयास किए है जिसकी वजह से आज उसका घाटा कम हुआ है। पेटीएम ने ईएसओपी लागत को कम किया है। मनोरंजन कारोबार में वृद्धि हुई है इससे लाभ भी प्राप्त हुआ। इससे इस बार घाटा कम हुआ है।
पहली तिमाही में कम्पनी को क़रीबन 5.5 अरब रूपए का नुकसान हुआ था लेकिन इस बार यह नुकसान 1.8 अरब रूपए तक हुआ है।