5 Stock: यदि हमें किसी भी कंपनी के शेयरों से मिलने वाले लाभ का अनुमान लगाना चाहते हैं तो आप डिविडेंड यील्ड की सहायता से यह काम कर सकते हैं। इससे आप प्रतिशत की तरह देख सकते हैं। इसकी मदद से शेयर होल्डर्स पता लगा सकते हैं कि उनके द्वारा लगाई गई राशि में कितना रिटर्न प्राप्त होने के चांस हैं।
यहाँ पर हम आपको कुछ स्टॉक की जानकारी देने जा रहें हैं जो अभी के समय में शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं। इनकी डिविडेंड यील्ड भी काफी बेहतर है। इसमें निवेशकों को ४० से ४५ प्रतिशत तक का रिटर्न प्राप्त हो सकता है। आप इनमे निवेश करके मालामाल बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस पूरी जानकारी के बारे में……….
यह भी पढ़ें- Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस
ये 5 स्टॉक देंगे 4-7% का डिविडेंड यील्ड
हम आपको नीचे पांच ऐसे स्टॉक की जानकारी देने जा रहें हैं जिनके ४ से लेकर ७ प्रतिशत तक डिविडेंड यील्ड है। आप इस आधार पर शेयर पर निवेश कर सकते हैं।
Hindustan Zinc Ltd
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर में निवेश करके निवेशकों को २१.८ प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है। एक्सपर्ट यह जानकारी देते हुए निवेशकों को इसके शेयर बाय करने के लिए कहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप २.०९LCr रूपए है। इस समय इसका शेयर ४९३.७० रूपए पर कारोबार कर रहा है।
Indian Oil Corporation
क्या आप एक बेहतर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं जो अच्छा रिटर्न प्रदान करें तो आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर ४२.४ प्रतिशत का मुनाफा दे सकते हैं। अभी के समय में इस कंपनी का मार्केट कैप २.५२LCr रूपए है और इसके एक स्टॉक की कीमत १७८.३५ रूपए है।
Chennai Petroleum Corporation Ltd
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ९७९ रूपए पर कारोबार कर रहें हैं। इसका मार्केट कैप १४.59KCr है। कंपनी का डिविडेंड ५.६ फीसदी है। विशेषज्ञों ने निवेशकों से यह शेयर खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि यह भविष्य में निवेशकों को ११.८ फीसदी का मुनाफा दे सकते हैं।
Bharat Petroleum Corporation Ltd
एक्सपर्ट ने निवेशकों को बीपीसीएल शेयर खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में निवेश करके २८. ६ प्रतिशत तक का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इसका डिविडेंड यील्ड ४.४% है। वर्तमान समय में इसके शेयर की कीमत ३५८.५० रूपए है। अभी के समय में कंपनी का मार्केट कैप ७७.५०KCr रूपए पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Top 5 Stocks to Buy: 5 ऐसे शेयर जो आपकी गरीबी को कर देंगे दूर
Coal India Ltd
कोल इंडिया के शेयर की कीमत वर्तमान समय में ५२१.०५ रूपए है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण ३.२१LCr रूपए है। ५२ सप्ताह में इसके शेयर का हाई प्राइस ५४३.५५ रूपए तथा लो प्राइस २२८.४० रूपए रहा है। इसका जो डिविडेंड यील्ड है वह ४.९ फीसदी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शेयर २३.८ फीसदी तक का लाभ अपने निवेशकों को प्रदान कर सकते हैं।