TechEra IPO Listing: हाल ही में टेकएरा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 25 सितंबर 2024 को खुला था तथा बोली लगाने का अंतिम दिन 27 सितंबर 2024 को निर्धारित था। आपको बता दें शेयर बाजार में इस शेयर की लिस्टिंग हो चुकी है जिससे निवेशकों को काफी बेहतर रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। आज गुरुवार, 3 अक्टूबर को यह शेयर, बाजार में तूफानी तेजी के साथ बढ़ रहा है।
एनएसई और एसएमई पर शेयर अपर सर्किट के साथ जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। निवेशकों को 60.06 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन प्राप्त हुआ है। यह लिस्टिंग के बाद 131.25 रूपए के लेवल पर कारोबार कर रहें हैं। आइए इस कम्पनी के आईपीओ की पूरी जानकारी जानते हैं।
यह भी पढ़ें- मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग
TechEra Engineering IPO Details
टेकएरा इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ को शानदार सब्सक्रिप्शन मिला है। यानी की आईपीओ को निवेशकों ने खूब पसंद किया है और जमकर शेयरों के लिए बोली लगाई है। आईपीओ कुल मिलकर 35.90 करोड़ रूपए का लॉन्च हुआ था। निवेशकों द्वारा आईपीओ में 69.80 होना सब्सक्राइब किया गया।
शेयर का प्राइस बैंड 82 रूपए जारी किया गया था लेकिन लिस्टिंग में इसकी कीमत में बढ़त हुई और यह 125 पर पहुंच गया। निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 52.44 प्रतिशत का तगड़ा रिटेन मिला है।
आइए जानते हैं निवेशकों से आईपीओ को कितना सब्सक्रिप्शन मिला है –
- संस्थागत इन्वेस्टर (QIB) – 31.22 गुना
- खुदरा इन्वेस्टर – 66.52 गुना
- अन्य संस्थागत इन्वेस्टर (NII) – 128.88 गुना
कम्पनी का कहना है की आईपीओ से प्राप्त राशि से वह अपने कारोबार के उत्पादन का बढ़ावा करेगी, अपना बचा कर्ज चुकाएगी तथा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
क्या करती है कम्पनी?
टेकएरा इंजीनियरिंग लिमिटेड एक भारतीय प्रसिद्ध कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी। यह एक गैर सरकारी कम्पनी है जो RoC-पुणे में रजिस्टर्ड है। यह कम्पनी असेंबली टूल्स, फिक्स्चर, रखरखाव, मरम्मत उपकरण, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, एयरोस्पेस, डिफेंस इंडस्ट्री के लिए टूलिंग, कंपोनेंट्स एवं सटीक मशीनी घटक बनाने का कार्य करती है।
इसके अतिरिक्त कम्पनी अपने लक्षित क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 5-अक्ष मशीनिंग एवं 3डी मॉडलिंग जैसे विकसित विनिर्माण टेक्नोलीज का इस्तेमाल करती है ताकि बेहतर तरीके से काम किया जा सके।
यह भी पढ़ें- कमाल का शेयर, आज दिया 11% रिटर्न,4 महीने में ही एक लाख के बना दिए 3 लाख रुपये
कम्पनी की वित्तीय स्थिति
कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है। कम्पनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी स्वयं ही साझा की है। वर्ष 2022 में कम्पनी को नेट लॉस 6.29 करोड़ रूपए का हुआ था। लेकिन वर्ष 2023 में कम्पनी ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया और इसे 1.31 करोड़ रूपए का मुनाफा प्राप्त हुआ। लेकिन इस वर्ष इसे मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 4.82 करोड़ रूपए पर आ गया है।
इसके साथ कम्पनी का राजस्व भी बढ़ रहा है। पिछले तीन वर्षकों में इसके राजस्व में खूब वृद्धि हुई है और यह 39.08 करोड़ रूपए हो गया है। यह दर्शाता है की कम्पनी के कारोबार में विस्तार हो रहा है और इसके उपकरण की बिक्री अच्छी हो रही है।