TTML Share: टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कम्पनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के शेयर कल बुधवार, 9 अक्टूबर को लाल निशान पर क्लोज हुआ। हालांकि मार्केट खुलने के बाद शेयर में तेजी होना शुरू हो गई थी और शेयर 81.47 रूपए के लेवल पर पहुंचा। इस दौरान 2 प्रतिशत से ज्यादा उछाल दर्ज की गई है। लेकिन इसका लो लेवल 79 रूपए रहा है। मंगलवार को इस शेयर में 8 प्रतिशत की बढ़त हुई। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 111.40 रूपए तथा लो लेवल 65.05 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 15.44KCr रूपए हो गया है।
72 प्रतिशत टूटा शेयर
लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान भी हुआ है। जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2022 में जनवरी के महीने यह शेयर 290 रूपए पर कारोबार कर रहा था और आज 79 रूपए पर आ गया है। इस दौरान शेयर 72 प्रतिशत टूट कर नीचे गिर गया है। यही कारण है जिन निवेशकों ने इस दौरान निवेश किया होगा और शेयर की कीमत बढ़ने की बजाय घट गई तो नुकसान तो होना ही था।
यह भी पढ़ें- इस कम्पनी को झुनझुनवाला ने बेचे 45 लाख शेयर, एक्सपर्ट ने कहा ₹130 जा सकता है शेयर!
3000% का तगड़ा रिटर्न
पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 2.60 रूपए थी और आज मौजूदा कीमत पर पहुंच गया है। इस दौरान शेयर में 3,000 प्रतिशत की तेजी हुई है। चार सालों में जिन निवेशकों ने इन्वेस्ट किया होगा उन्हें काफी तगड़ा मुनाफा प्राप्त हुआ है। वर्ष 2020 से आज वित्त वर्ष 2024 तक यह शेयर 2615 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में भूचाल, बड़ी गिरावट के संकेत, लगातार शेयर बेच निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- बेच दो
क्या करती है कम्पनी?
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड कम्पनी है वायर्ड एवं वायरलेस दोनों प्रकार के दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने का कार्य करती है। यह कम्पनी टाटा समूह की कम्पनी है। टाटा टेलीसर्विसेज की सहायक कम्पनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड है। साथ ही यह टीटीबीएस, आईसीटी समाधानों का पोर्टफोलिया भी देती है जिससे ग्राहक व्यवसाय कर सके। इसके अतिरिक्त कनेक्टिविटी, सहयोग, क्लाउड, SaaS, IoT, सुरक्षा एवं मार्केटिंग समाधान भी उपलब्ध कराती है।