Tata Group के इस शेयर पर टूटे निवेशक, बनाया नया रिकॉर्ड, तिमाही नतीजे ने किया सबको हैरान!

By themoneymantra@admin
Published on
Tata Group के इस शेयर पर टूटे निवेशक, बनाया नया रिकॉर्ड, तिमाही नतीजे ने किया सबको हैरान!
Tata Group के इस शेयर पर टूटे निवेशक, बनाया नया रिकॉर्ड, तिमाही नतीजे ने किया सबको हैरान!

Tata Group Stock: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में काफी हलचल रही है। कुछ कंपनियों के शेयर में शुरुआत से ही गिरावट रही तो कई शेयर आसमान छूते नजर आए हैं। आपको बता दें रैलिस इंडिया के स्टॉक में भारी उछाल आया है। यह शेयर मंगलवार को 322 रूपए पर क्लोज हुआ और सुबह बढ़ोतरी करके 348 रूपए पर पहुंच गया। इसके बाद जो शेयर में वृद्धि होना शुरू हुई वो देखने लायक थी। शेयर करीबन 16 प्रतिशत तेजी के साथ 378.70 रूपए पर पहुंच गया और इसने अपना 52 वीक का हाई लेवल टच कर दिया।

यह भी पढ़ें- 15 दिन में धुआंधार रिटर्न देने वाले 5 दमदार शेयर, फटाफट खरीद लें

पूरी जानकारी क्या है?

टाटा समूह की कम्पनी रैलिस इंडिया ने हाल ही में अपने दूसरे तिमाही नतीजों की जानकारी साझा की है। कम्पनी का शुद्ध लाभ 98 करोड़ रूपए हो गया है। पिछले साल की तुलना की जाए तो कंपनी को 21 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा हुआ है। कम्पनी के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से तिमाही नतीजे में नेट प्रॉफिट 11.5 प्रतिशत वृद्धि करके 928 रूपए पर पहुंच गया है।

आपको बता दें रैलिस इंडिया ने एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बायो जीं टेक्नोलॉजी लिमिटेड के लिए विकसित एक कीटनाशक फ्लेवोसाइड पूर्व व्यावसायिक मात्रा का पायलट पैमाने पर डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इससे कम्पनी भविष्य में अपने कारोबार की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक रहेगी। कम्पनी द्वारा लगातार मेहनत के बाद कारोबार का विस्तार हुआ है। जो की डोमेस्टिक मार्केट में अच्छे प्रदर्शन कर रही है।

कम्पनी का क्या कहना है?

रैलिस इंडिया के प्रबंधक, डॉ. ज्ञानेंद्र शुल्का ने बताया है कि घरेलू बाजार में फसल देखभाल और बीज व्यवसाय में बेहतर वृद्धि देखने को मिली है। यही कारण है की कम्पनी ने इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया है। देश में कारोबार को बढ़ाने के अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आई 4328% की तूफानी तेजी, शेयर खरीदने को निवेशक लगा रहे दौड़

स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहा

पिछले कुछ ही वर्षों में जिन निवेशकों ने इसके शेयर में निवेश किया होगा उन्हें काफी बेहतर रिटर्न प्राप्त हुआ है। वर्ष 2020 के बाद शेयरों में तेजी देखी गई है। वर्ष 2020 से शेयर की कीमत में करीबन 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है। साल दर साल शेयर में तेजी आ रही है। रैलिस इंडिया कई सालों से ग्रामीण बाजारों में कार्य कर रही है यह किसानों को विभिन्न प्रकार के समाधान प्रदान करने का कार्य करती है।

Leave a Comment