TAC Infosec: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा कार्य है। लेकिन जो यह जोखिम उठा लेता है उसे रिटर्न भी तगड़ा ही प्राप्त हुआ है। निवेशकों को लाभ तो तगड़ा प्राप्त होता है लेकिन नुकसान भी भारी झेलना पड़ता है। बड़ी बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी कंपनियों के शेयर भी रिटर्न देने के मामले में पीछे नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी छोटी कम्पनी की जानकारी देने जा रहें हैं जिसने अपने निवेशकों को पिछले छह ही महीने में रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। इस कम्पनी का नाम टीएसी इंफोसेक है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- रतन टाटा की मृत्यु के बाद टाटा ग्रुप के अधिकांश शेयरों में हुई तूफानी तेजी, 10% से ज्यादा उछले ये शेयर!
शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
कम्पनी का आईपीओ इसी साल 2024 में जारी किया गया था। जो की सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मार्च को ओपन हुआ था। तब से लेकर इसके शेयर ने अपने निवेशकों को गजब का मुनाफा प्रदान किया है। आपको बता दें पिछले 6 महीने में इसके शेयर में 550 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जो की दर्शाता है की कम्पनी ने शानदार रिटर्न लौटाया है।
आईपीओ की जानकारी
टीएसी इंफोसेक कम्पनी ने वित्त वर्ष 2024 में शेयर बाजार में कदम रखा है। आईपीओ 27 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक खुला था। आईपीओ का साइज करीबन 29.99 करोड़ रूपए का तय था। यह शेयर एसएमई पर 5 अप्रैल को सूचीबद्ध हुआ। आईपीओ में लॉट के माध्यम से शेयर खरीद सकते थे। एक लॉट में 1200 शेयर रखे गए थे। इस दौरान शेयर का प्राइस बैंड 106 रूपए से लिस्ट हुआ था।
पहले ही दिन 187% का मुनाफा
आपको बता दें 106 रूपए का शेयर 5 अप्रैल को 290 रूपए पर जाकर सूचीबद्ध हुआ। उसके थोड़ी देर बाद शेयर 304.50 रूपए के लेवल पर पहुंच गए। जिन निवेशकों ने इसके शेयर में निवेश किया उन्होंने एक ही दिन में 187% का मुनाफा कमा लिया। यानी की इस शेयर ने एक दिन में उम्मीद से कुछ ज्यादा ही रिटर्न प्रदान कर दिया।
यह भी पढ़ें- इस एनर्जी कंपनी को मिला 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट
आईपीओ को 422.03 गुना सब्स्क्राइब
निवेशकों से आईपीओ को गजब का रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। यानी की निवेशकों ने इस आईपीओ को बहुत पसंद किया है जो कई गुना बार शेयर के लिए बोली लगाई।
- रिटेल इन्वेस्टर्स- 433.80 गुना सब्सक्राइब
- नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- 768.89 गुना सब्सक्राइब
- क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स- 141.29 गुना सब्सक्राइब