Sudarshan Chemical Share: सुदर्शन केमिकल लिमिटेड कम्पनी के शेयर आज शनिवार के दिन काफी चर्चा में रहें हैं। आपको बता दें कुछ दिनों से यह शेयर लगातार वृद्धि करते जा रहें हैं। कल शुक्रवार के दिन इनके शेयर में करीबन 20 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। लेकिन आज भी इन शेयरों ने 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर कमाल कर दिया है।
यह शेयर 1,014.60 रूपए पर क्लोज हुआ जो की आज 1,010 पर हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद इसमें गिरावट आने लगी लेकिन 3:03 pm के आसपास यह शेयर 1,217.50 रूपए पर पहुंच गया। 1,217.50 रूपए के लेवल पर पहुंच कर शेयर ने 52 वीक का हाई लेवल छू लिया है। आज निवेशकों की मौज लग गई है। एक दिन में ही काफी बेहतर मुनाफा हासिल कर लिया है। नए निवेशक भी इस शेयर को जमकर खरीद रहें हैं।
यह भी पढ़ें- ₹99 पर आया भाव मुनाफे में आई ये कंपनी शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक
शेयर में क्यों आई तेजी?
जानकारी के लिए बता दें सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज ने एक समझौते के समझौते के लिए साइन किया है। इसके तहत कम्पनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी, सुदर्शन यूरोप बी. वी जर्मनी के हूबैक ग्रुप के वैश्विक पिग्मेंट कारोबार का अधिग्रहण करने जा रही है। यह जो सौदा है इस पर 1,180 करोड़ रूपए निवेश किए जाएंगे।
लक्जमबर्ग स्थित ग्रुप की सहायक कम्पनी, हूबैक होल्डिंग्स एस. ए. आर. एल के तहत सौदे में करीबन 100 प्रतिशत तक की इक्विटी रहती है। इस अधिग्रहण को पूरा करने के लिए कम्पनी ने तीन से चार महीने का लक्ष्य रखा है। जब से कम्पनी ने ये जानकारी साझा की है इनके शेयर में तूफानी तेजी आ रही है। रोजाना अपर सर्किट लग रहें हैं। कुछ दिन में शेयर की कीमत में काफी इजाफा हो गया है।
यह भी पढ़ें- मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग
शेयर का प्रदर्शन
कम्पनी का शेयर प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की शेयर ने अपने निवेशकों को किस प्रकार का रिटर्न प्रदान किया है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 1,217.50 रूपए तथा लो लेवल 437.10 रूपए रहा है। आजकल लगातार हो रही वृद्धि की वजह से कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 8.37KCr रूपए हो गया है। यह शेयर आजकल ट्रेंड पर है निवेशक इसमें अपना दांव लगाकर देख सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें। जिस शेयर पर आप निवेश करते हैं वह कैसा रिटर्न देता है वह कम्पनी के कारोबार पर निर्भर करता है।