Motisons Jewellers Ltd: आज गुरुवार, ५ सितम्बर २०२४ के दिन शेयर बाजार ओपन होते ही शानदार तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दिया। आपको बता दें इस तेजी के साथ मोतीसंस ज्वैलर्स के स्टॉक बढ़ोतरी करते दिखाई दे रहें हैं। बाजार खुलने के साथ शेयर की कीमत १८६.५० रूपए थी लेकिन ३:३० pm तक शेयर की कीमत में इजाफा हुआ और इसकी कीमत २००.४९ रूपए पर पहुंच गई। आपको बता दें आज के दिन शेयर में +१५. ७६ (८.५३%) प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। इससे निवेशक काफी उत्साहित और खुश हुए हैं।
जिससे कंपनी का मार्केट कैप १.९६KCr रूपए हो गया है। ५२ वीक में शेयर का सबसे अधिकतम मूल्य २४८.१५ रूपए तथा न्यूनतम मूल्य ८८.८५ रूपए रहा है। स्टॉक द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को देखकर एक्सपर्ट ने निवेशकों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहें हैं।
ब्रोकरेज ने दी अपनी राय
आपको बता दें मोतीसंस ज्वैलर्स स्टॉक की जो कीमत है वह टेक्नीकल चार्ट में बेहतर दिखाई दे रही है अर्थात यह आगे जाकर शानदार रिटर्न दे सकता है। टेक्नीकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर शिजू वासु कुथुपलक्कल का कहना है कि जब स्टॉक ने १४० रूपए के लेवल में बढ़ोतरी की है और आज वह यहां पर पहुंचा हुआ है।
अभी के समय में यह शेयर २०० रूपए से ऊपर बढ़ने वाला है। और आने वाले कुछ समय में सटक २०५ रूपए के प्राइस को टच कर सकता है। इसके अतिरिक्त कुथुपलक्कल ने शेयर होल्डर्स को शेयर होल्ड करने के लिए कहा है। उन्हें होल्ड पर शेयर ओर १८० रूपए का स्टॉप लॉस लगाए रखना है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% की तेजी
क्या त्यौहार सीजन में बढ़ेगी डिमांड
अभी के समय में सोने की कीमतों में स्थिरता आई है इससे ज्वैलर्स बिजनेस कंपनियों को मुनाफा हो सकता है। आने वाले त्यौहार के सीजन में आभूषणों की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है जिससे कंपनियों को भी बड़ा फायदा होगा।
मोतीसंस ज्वैलर्स एक भारतीय आभूषण कंपनी है जो कि जयपुर में स्थित है। यह कंपनी सोने, चांदी, हीरे, प्लेटिनम तथा मोती जैसे धातुओं के आभूषण का निर्माण और बिक्री करती है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष १९९७ में हुई थी। यह भारत का फेमस ज्वैलरी ब्रांड है। आपको बता दें कंपनी द्वारा चांदी और सोने के बर्तन भी बनाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त कॉस्ट्यूम ज्वेलरी भी बनाई और बेची जाती है।