Zomato Share: स्टॉक मार्केट में आज तेजी का माहौल दिखाई दिया है। निवेशकों ने आज के दिन काफी मुनाफा हासिल किया है। वहीं जोमैटो के शेयर ने भी आज काफी बार उतार चढ़ाव देखा गया। शेयर 6 प्रतिशत तक नीचे गिरे लेकिन बाद में शेयर में सुधार आने लगा और इसमें 3 प्रतिशत की तेजी आई।
गिरावट के बाद शेयर 242.45 रूपए पर पहुंच गया था लेकिन जब इसमें वृद्धि हुई तो यह 263.90 रूपए पर आ गया। आपको बता दें यह एक फूड डिलवरी कम्पनी है जो ऑनलाइन लोगों को कई प्रकार का फ़ूड डिलीवर करने का काम करती है।
कम्पनी ने हालिया में अपने तिमाही नतीजे जारी किए इससे शेयर में काफी तेजी आई। इसके साथ ही अधिग्रहण का फैसला भी लिया गया है। इसकी जानकारी लेख में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Hyundai Motor IPO: निवेशकों को लगा बड़ा झटका, ग्रे मार्केट में 75% टूट गया शेयर!
सितंबर तिमाही के नतीजे जारी
जोमाटो कम्पनी ने हाल ही में अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार इसमें 176 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। कम्पनी द्वारा 8,500 रूपए जुटाने का उद्देश्य बनाया गया है। इसके लिए इक्विटी शेयरों का आवंटन करने का निर्णय लिए गया। इस राशि के इस्तेमाल से कम्पनी अपने कारोबार को बढ़ाएगी और अन्य कार्यों पर खर्चा करेगी। यह फैसला कम्पनी के वित्तीय परिणाम को काफी आगे तक ले जा सकता है।
राजस्व में हुई वृद्धि
कम्पनी की आय में शानदार वृद्धि हुई है। पिछले साल की तुलना में कम्पनी का व्यय काफी अधिक बढ़ गया है। हाल ही में किए गए अधिग्रहण के बाद ही यह परिणाम देखने को मिल रहे हैं। कम्पनी का राजस्व 4,799 करोड़ रूपए हो गया है। पिछले साल की बात करें तो उस समय यह 3,039 करोड़ रूपए दर्ज हुआ था।
जानकारी के लिए बता दें कम्पनी ने अगस्त के महीने में पेटीएम से दो कंपनियों अधिग्रहण किया था। इस वजह से जो इस तिमाही के नतीजे हैं उनकी तुलना पिछली तिमाही नतीजों से नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में आई तूफानी तेजी, इस खबर से मची शेयर खरीदने की लूट!
ये है टारगेट प्राइस
शेयर के शानदार प्रदर्शन को देखकर ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर सकारात्मक संकेत दिखाए हैं। सीएलएसए गोलबल ब्रोजरेज फर्म ने जोमैटो को आउटपरफॉर्म शेयर कहा है और खरीदने की राय दी है। उनका कहना है कि शेयर पर निवेशकों को 370 रूपए टारगेट प्राइस रखना है। इस प्राइस को बढ़ाया गया है जो कि यह पहले 352 रूपए था।
एचएसबीसी एवं नोमुरा जैसे बड़े बैंकों ने शेयर को बाय रेटिंग दी है। HSBC ने 330 रूपए की लक्ष्य कीमत एवं नोमुरा ने 320 रूपए की लक्ष्य कीमत रखी है।
नवोमा ब्रोकरेज फर्म ने जोमेटो के शेयर की लक्ष्य कीमत को बढ़ाया है जो कि 285 रूपए से 325 रूपए पर दी है। भविष्य में यह अपने कारोबार में काफी विस्तार करेगा। यह अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दे सकता है।
शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य है। कृपया ध्यान रखें भविष्य में कंपनी का शेयर बढ़ और घट सकता है। आपकी निवेशक करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सम्पर्क करना चाहिए।