यह मल्टीबैगर स्टॉक 8 दिन से दिख रहा था सुस्त, क्या गिरकर 68 तक जा सकता है भाव!

By themoneymantra@admin
Published on

Suzlon Energy Ltd: आज बुधवार को शेयर बाजार खुलते ही सुजलॉन एनर्जी के शेयर भागते हुए दिखाई दे रहें हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से इनके शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही थी लेकिन आज शेयर में 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। सुबह से इनमे अपर सर्किट लगा हुआ है। कल के दिन यह शेयर 73.64 रूपए पर क्लोज हुआ था लेकिन आज सुबह 74.59 रूपए पर ओपन हुआ।

आपको बता सोमवार के दिन इसके शेयर 5 प्रतिशत घटकर नीचे पहुंच गए। अभी भी शेयर में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं हाल ही में आई इस शेयर में गिरावट की असली वजह क्या है?

यह भी पढ़ें- रेलवे से मिला इस कंपनी को ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मच गई लूट

क्या है पूरी जानकारी?

जानकारी के लिए बता दें कुछ दिनों पहले कम्पनी को एडवाइजरी कम वॉर्निंग लेटर बीएसई और एनएसई द्वारा भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कम्पनी के बड़े अधिकारी स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसैडेलेर ने अपना पद छोड़ दिया है। इसके पीछे की मुख्य वजह कम्पनी के काम काज में गड़बड़ी देखी गई है।

कॉर्पोरेट प्रशासन ने इस बात पर प्राक्स डाला है। कम्पनी को लेटर में चेतावनी दी गई है की वह अपने कारोबार में हुई लतियों को सुधार ले। अगर वे ऐसा नहीं करती है तो कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई भी हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से शेयर में 12 प्रतिशत से भी अधिक गिरावट आ गई है।

यही असली वजह है की कपनी के शेयर बीते कुछ दिनों से बहुत तेजी से गिरे हैं। लेटर मिलने के बाद ही निवेशकों ने इसके शेयर लेने बंद कर दिए हैं। बाजार एक्सपर्ट का कहना है की यह शेयर गिरकर 68 रूपए की कीमत तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें- DGCA के इस कदम ने Spicejet Share Price की लुटिया डुबो दी, 6% टूटा शेयर

शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक साल में शेयर प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 52 वीक में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 86.04 रूपए तथा लो लेवल 26.30 रूपए रहा है। आजकल कई दिनों से शेयर में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह से इसका बाजार पूंजीकरण भी कम हो गया है। वर्तमान में बाजार पूंजीकरण 1.07LCr रूपए हो गया है।

पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 156 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। इस दौरान यदि निवेशकों ने इस शेयर में पैसे इन्वेस्ट किए हैं तो उनके पैस डबल हो गए होंगे। पिछले पांच साल में यह शेयर 2.41 रूपए पर कारोबार कर रहा था लेकिन आज यह 78.20 रूपए पर पहुंच गया है। यानी की इस दौरान शेयर में 2800 प्रतिशत की भारी वृद्धि आई है।

Leave a Comment