SABTNL Share Price: भारतीय शेयर बाजार में कई ऐसे स्टोक्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को छप्पर फाड़ पैसा दे दिया है और वे करोड़पति बन गए हैं। यहां पर किश्मत और माइंड का खेल रहता है कब कौन बाजी मार जाए इसका पता नहीं चलता। हम यहां पर एक ऐसे स्टॉक की बात कर रहें हैं जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर मुआफ़ा प्रदान किया है। Sri Adhikari Brothers Television Network (SABTV) ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों 50,992.31% प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- भारत सरकार बेचेगी IREDA में 10% हीस्सेदारी, क्या होगा शेयर पर असर?
कम्पनी क्या करती है?
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक भारतीय मीडिया कम्पनी है यह प्रसारकों, एग्रीगेटर्स, सैटेलाइट नेटवर्कों के लिए कंटेंट प्रोडक्शन और सिंडिकेशन के क्षेत्र में कार्य करती है। कम्पनी की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी। इसके अतिरिक्त कम्पनी द्वारा अलग अलग भाषाओं जैसे की कन्नड़, मराठी, गुजराती और तेलुगु में कंटेंट प्रदान किया जाता है।
शेयर का प्रदर्शन
अभी के समय में शेयर 664.20 रूपए पर कारोबार करा रहें हैं। 52 सप्ताह में कम्पनी के शेयर सबसे हाई प्राइस 664.20 रूपए तथा सबसे लो प्राइस 41.25 रूपए रहा है। वर्तमान में श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 1.69KCr है।
यह भी पढ़ें- RVNL Share Price: 700 रुपये तक जाएगा ये शेयर, सही है मौका मार दो चौका
1 हजार से बने गए लाखों रूपए
SABTNL Share में निवेश ना करने वाले लोग पछता रहें हैं और जिन निवेशकों ने निवेश किया है वे ख़ुशी से हैरान हो गए हैं। आपको बता दें वर्ष 2023 अगस्त के महीने में 14 तारीख शेयर का मूल्य 1,45 रूपए था जो आज 11 सितंबर 2024 को 664.20 रूपए पर पहुंच गया है। यह 50,992.31% की बढ़ोतरी बताता है। यदि अपने एक वर्ष पहले इस शेयर में 1,000 रूपए इन्वेस्ट किये होते तो आज आपने 5 लाख रूपए का मालिक बन जाना था।
SABTNL Share वित्तीय प्रदर्शन
SABTNL शेयर के वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी जाने तो, FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2.94 करोड़ रूपए बताई गई थी। यह पिछली तिमाही से 0.32 करोड़ रूपर अधिक है। यह दर्शाता है कि इसमें 834.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।