Shree Tirupati Balajee Agro IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी भी शेयर बाजार में कदम रखने वाली है। कंपनी 5 सितम्बर को आपका आईपीओ जारी करने जा रही है। जिसमें 9 सितम्बर तक इन्वेस्टर निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के माध्यम से 169.65 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का प्लान बनाया है। कंपनी ने 78 से 83 रुपए आईपीओ के लिए प्राइस बंद निर्धारित कर लिया है।
यह भी पढ़ें- IPO में कंपनी ने मांगे 12 करोड़, लोगों ने दिए 4800 करोड़
कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल यहां करेगी
पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी इन कार्यों को पूरा करने के लिए करेगी –
- कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।
- कंपनी इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए इस फंड का उपयोग करेगी।
- सब्सिडियरी कंपनियों की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
- बचे हुए फंड का इस्तेमाल नॉर्मल कॉर्पोरेट उद्देश्य के खर्च के लिए किया जाएगा।
IPO से जुड़ी जानकारी
तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी 1.47 करोड़ नए इक्विटी शेयर IPO के माध्यम से जारी करेगी। इससे कंपनी को 122.43 करोड़ का धन हासिल होगा। कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर विनोद कुमार अग्रवाल, 56.90 लाख हिस्सेदारी के स्टॉक ओएफसी के तहत बिक्री करने वाले हैं। इन शेयर का मूल्य 47.23 करोड़ रुपए है। अग्रवाल की कंपनी में इक्विटी लगभग 88.33 प्रतिशत है तथा 11.62 प्रतिशत इक्विटी अन्य शेयर होल्डर्स के पास मौजूद है।
खुदरा निवेशक के लिए IPO के तहत 35 प्रतिशत शेयर, 15 प्रतिशत शेयर संस्थागत निवेशक के लिए रखें जाएंगे। निवेशक कम से कम 180 शेयर एवं इसके बाद 360 या 540 शेयर बाय कर सकते हैं।
IPO का GMP
अभी के समय में कंपनी के शेयर, शेयर बाजार में लिस्ट नहीं हुए हैं, इनका जो भाव है वह अभी 16 रुपए आस पास या उससे बढ़ सकता है। जब शेयर शेयर बाजार में आएंगे तो इनका दाम 99 रुपए से अधिक जा सकता है। यह अभी अनुमान लगाया जा रहा है। यदि भाव 99 पर जाता है तो निवेशकों को 19 फीसदी मुनाफा प्राप्त हो जाएगा।
क्या करती है कंपनी?
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी एक भारतीय कंपनी है। जो कि कुछ ही दिन में शेयर बाजार अपना IPO जारी करने जा रही है। यह कंपनी फेल्क्सिब्ल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर और इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने का कार्य करती है। आपको बता दें यह प्रोडक्ट्स जो निर्मित होते हैं उनका उपयोग एग्रो केमिकल, केमिकल, फ़ूड माइनिंग, एडिबल ऑयल एवं अन्य कई कार्यों में किया जाता है।
यह भी पढ़ें- निवेश का शानदार मौका, ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर
Shree Tirupati Balajee वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024 में श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ने अपने प्रॉफिट की जानकारी साझा करते हुए कहा है की कंपनी को इस वर्ष करीबन 36.1 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। इस समय कंपनी के अन्य खर्चे में भी घटोती हुई है। यह खर्चा 85.3 करोड़ रुपए तक का था जो घट कर 70.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
वर्ष 2023 में कंपनी का राजस्व 475.4 करोड़ रुपए था जो अब 2024 में 539.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अर्थात यह दर्शाता है कि पिछले एक साल में कंपनी के राजस्व में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसके साथ ही कंपनी के EBITDA में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे यह 61.9 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसका मार्जिन 11.47 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।