इस शेयर में लगी ‘लॉटरी’, 15 गुना मिला रिटर्न!

By Apoorva Sharma
Published on
इस शेयर में लगी 'लॉटरी', 15 गुना मिला रिटर्न!
इस शेयर में लगी ‘लॉटरी’, 15 गुना मिला रिटर्न!

Tata Share: यदि आप निवेशक हैं और तगड़ा मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप आजकल टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर को खरीद सकते हैं क्योंकि आजकल टाटा ग्रुप की कई कंपनियां शेयर बाजार में तूफानी तेजी के साथ विस्तार करते हुए नज़र आ रही हैं। आपको बात दें आज बुधवार के दिन यानी की 28 अगस्त को टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के स्टॉक में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसे देखकर निवेशक काफी हैरान और खुश हो गए हैं।

आज के दिन शेयर बाजार ओपन होते हुए शेयर की कीमत 6,990 रूपए थी इसके बाद कुछ ही देर में शेयर की कीमत 7,206 के आस पास हो गई थी। फिर 3:30 pm पर इसकी कीमत में +345.10 (5.02%) का इजाफा हुआ और इसकी कीमत 7,215 रूपए तक हो गई। कंपनी का मार्केट कैप 2.57LCr हो गया है। पिछले एक साल में इसके शेयर का सबसे हाई 7,325 रूपए तथा सबसे लो प्राइस 1,945 रूपए रहा है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आई तेजी! निवेशक हुए मालामाल, 2.3 लाख करोड़ का हुआ फायदा

ट्रेंट ब्लॉक डील कब हुई?

NSE पर 18 लाख रूपए की Block Deal 27 अगस्त 2024 को की गई थी। आपको बता दें 6.78 लाख स्टॉक सिद्धार्थ योग द्वारा बाय किए गए थे। इसके अलावा 6.78 लाख स्टॉक डोडोना होल्डिंग्स लिमिटेड ने बेचे थे। ट्रेंट का एक शेयर 6,925 रूपए के अनुसार बाय हुए हैं।

ट्रेंट शेयर प्राइस टारगेट

ट्रेंट शेयर में शानदार वृद्धि देखकर ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को यह शेयर बाय करना चाहिए और इसका टारगेट प्राइस 8,100 रूपए रखना है। ब्रोकरेज के अतिरिक्त फर्म ने भी अपनी बात रखी है कि वेल्थ पिरामिड के शीर्ष 10% एवं शीर्ष 40% शहरों से डिमांड को अनलॉक किया जा सकता है। ट्रेंट शेयर अच्छे लेवल पर बढ़ते दिखाई दे रहें हैं और भविष्य में और अधिक बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इस गैस कंपनी को ONGC से मिला बड़ा ऑर्डर, अब शेयर प्राइस ने लगाई दौड़

Trent Share Price History क्या है?

पिछले एक वर्ष में कंपनी द्वारा अपने इन्वेस्टरों को 260 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके अतिरिक्त दो वर्ष के भीतर 419 प्रतिशत, तीन वर्ष में 662 प्रतिशत एवं पांच वर्ष के भीतर 1424 प्रतिशत से अधिक रिटर्न का मुनाफा प्रदान किया है। कंपनी के स्टॉक में 52 सप्ताह के भीतर तेजी देखी गई है, इस समय में स्टॉक में 141 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें बीते एक महीने में कंपनी के स्टॉक में 34 प्रतिशत की उछाल तथा 6 माह में 84 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखी गई है।

Leave a Comment