शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें

By themoneymantra@admin
Published on
शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें
शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें

शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर रोजाना घटते और बढ़ते रहते हैं। किसी दिन शेयर भारी उछाल के साथ आगे बढ़ते हैं तो किसी दिन शेयर में भारी गिरावट देखी जाती है। पिछले सप्ताह में निफ्टी शानदार तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था। एक्सपर्ट निवेशकों को अपनी राय देते हुए कई स्टॉक को बाय करने की सलाह दे रहें हैं एवं कई स्टॉक पर नजर रखने के लिए कह रहें हैं। आपको बता दें कोटक सिकियोरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एवं एनालिस्ट सहज अग्रवाल ने अपनी राय देते हुए कहा कि कुछ दिनों के अंदर मार्केट में कई शेयरों में तेजी आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता शेयरों में असर

इन शेयर पर ध्यान दें

सहज अग्रवाल (कोटक सिक्योरिटीज) ने निवेशकों को शेयर खरीदने के लिए कुछ कंपनियों के शेयर की जानकारी साझा की गई। उन्होंने यह शेयर निवेशकों से बाय करने के लिए कहा है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस क्या रखना है, स्टॉप लॉस एवं भविष्य में ये कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं वह सब जानकारी साझा की है। नीचे हम उनके द्वारा बताए गए स्टॉक की जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ना है।

टाटा स्टील लिमिटेड

अग्रवाल ने मेटल सेक्टर में फर्स्ट टाटा स्टील का स्टॉक बताया है उन्होंने इसे खरीदने की सलाह दी है। अग्रवाल ने इसके शेयर को 154 से 155 रूपए का मूल्य बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेषक 142 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना ना भूलें तथा 170 रूपए से लेकर 180 रूपए टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड

एक्सपर्ट ने निवेशकों को मेटल क्षेत्र के Steel Authority of India Limited कंपनी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस शेयर को 135 रूपए पर खरीदने को कहा है इसके साथ ही 160 से 170 रूपए टारगेट प्राइस तथा 123 रूपए समर्थन स्तर लगाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- ₹56 का शेयर पहुंचा ₹1700 के पार, 1 लाख से बना दिए 35 लाख, अभी भी खरीदने का है मौका

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

Jindal Steel and Power Ltd के शेयर को ९७० रूपए की खरीदारी के लिए कहा है। सपोर्ट लेवल 890 रूपए लगाना ना भूले। इसके साथ निवेशकों को 1150 से लेकर 1200 रूपए के बीच टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है।

Axis Bank Ltd

एक्सपर्ट ने एक्सिस बैंक के स्टॉक को बाय करने के लिए कहा है। निवेशक इसे 1180 रूपए के लेवल पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको टारगेट प्राइस 1500 रूपए तथा सपोर्ट लेवल 1090 रूपए रखने के लिए कहा है।

Leave a Comment