6000% की जबरदस्त छलांग! रिन्यूएबल पावर कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, अब फ्रांस की कंपनी से हुई बड़ी डील

By Apoorva Sharma
Published on
6000% की जबरदस्त छलांग! रिन्यूएबल पावर कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, अब फ्रांस की कंपनी से हुई बड़ी डील
रिन्यूएबल पावर कंपनी शेयर

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम (Servotech Renewable Power System) के शेयरों में हाल ही में 5% की तेजी देखने को मिली, जिससे इसका स्टॉक प्राइस 126.97 रुपये तक पहुंच गया। इस उछाल की प्रमुख वजह कंपनी द्वारा फ्रांस की प्रतिष्ठित कंपनी वाट एंड वेल एसएएस (Watt & Well SAS) के साथ किया गया एग्रीमेंट है। इस साझेदारी के तहत भारत में इलेक्ट्रिक चार्जर कंपोनेंट्स (Electric Charger Components) के डिजाइन, निर्माण और बिक्री पर काम किया जाएगा।

मेक इन इंडिया पहल को मिलेगा बढ़ावा

यह सहयोग भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग (EV Charging) सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगा। फ्रांस की वाट एंड वेल ऑयल एंड गैस, एयरोस्पेस, रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) और ई-मोबिलिटी सेक्टर्स में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण निर्माण में अग्रणी मानी जाती है। इस एग्रीमेंट के तहत भारत में 30kW पावर मॉड्यूल (Power Module) विकसित किया जाएगा। कंपनी ने घोषणा की है कि ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल के तहत यह पावर मॉड्यूल्स भारत में ही मैन्युफैक्चर किए जाएंगे, और वाट एंड वेल तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम को एक्सक्लूसिव राइट्स

इस साझेदारी के तहत सर्वोटेक को इन उत्पादों को भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिव रूप से बेचने का अधिकार प्राप्त होगा। इससे भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (EV Charging Infrastructure) को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.11 करोड़ रुपये था। इस वृद्धि से यह साफ जाहिर होता है कि कंपनी लगातार प्रगति कर रही है और अपने मार्केट शेयर में मजबूत पकड़ बना रही है।

चार साल में 6400% की अप्रत्याशित वृद्धि

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में बीते चार वर्षों में 6400% से अधिक का उछाल देखने को मिला है। 29 अक्टूबर 2021 को कंपनी के शेयर मात्र 1.91 रुपये पर थे, जो अब 126.97 रुपये तक पहुंच चुके हैं।

पिछले तीन वर्षों में ही कंपनी के स्टॉक्स में 1000% की वृद्धि दर्ज की गई है। 52 हफ्तों में सर्वोटेक के शेयरों का उच्चतम स्तर 205.40 रुपये और न्यूनतम स्तर 73.40 रुपये रहा है।

Leave a Comment