Share Market Update: आज सेंसेक्स में आई 100 अंक से अधिक की गिरावट, जानिए निफ्टी का हाल!

By themoneymantra@admin
Published on

Share Market Update: आज के दिन यानी की शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव का माहौल रहा है। आपको बता दें आज मार्केट ओपन होने के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया और इसकी कीमत में 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जिस वजह से 3:30 पर शेयर 82,890.94 रूपए पर पहुंच गया और निफ्टी 25,356.50 के लेवल पर आ गया। इस वजह से निवेशकों को चिंता सताने लगी है। इसके साथ ही अन्य कई शेयरों का हाल भी कुछ ऐसा ही देखा गया है। माना जा रहा है की एफएमसीजी एवं आईटी सेक्टर में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market News: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई तेजी, टाटा, पीवीआर समेत इन शेयरों की हुई चांदी

बड़े स्टॉक का क्या है हाल?

सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में आज के दिन काफी गिरावट देखी गई है। सेंसेक्स की बात करें तो इसके मुख्य 30 शेयरों में से 10 शेयरों ने तो खूब वृद्धि की लेकिन 20 शेयरों में काफी गिरावट आई है। दूसरी ओर निफ्टी में भी काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। इसके प्रमुख 50 शेयरों में से 17 शेयरों में उछाल आया लेकिन 33 शेयरों में नुकसान ही हुआ है।

इसके अतिरिक्त अन्य शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पेंट्स सेक्टर की कम्पनी एशियन पेंट्स के स्टॉक में 1.65 की गिरावट आई है। इसके साथ गिरावट के घेरे में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईटीसी एवं इंफोसिस जैसे शेयर भी शामिल हैं।

प्री ओपन सेशन में बढ़त

कल के दिन जिस प्रकार निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी आई थी ठीक निवेशक भी उसी प्रकार उम्मीद कर रहे थे की आज भी तेजी आ सकती है। प्री ओपन सत्र में सेंसेक्स में 130 अंक की बढ़ोतरी देखी गई थी और यह 83,100 पर पहुंच गया था और 42 अंकों की वृद्धि के साथ 25,430 पर निफ्टी कारोबार कर रहा है। जैसे ही आज बाजार खुलता है निवेशकों की यह उम्मीद पानी में फिर जाती है और ये दोनों शेयर लाल निशान पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- Engineers India का शेयर 8% तक भागा, इस अपडेट के बाद बढ़े शेयर के भाव

एशियाई मार्केट का हाल

आज एशियाई बाजार में हुई गिरावट से पता चलता है कि इसका असर भारतीय बाजार में भी दिखाई दे रहा है। आपको बता दें जापान और कोरिया के मार्केट में गिरावट के कारण भारतीय निवेशक चिंतित हुए हैं। जापान का निक्केई में 0.89 प्रतिशत तथा कोरिया के कॉस्पी में 024 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन हांगकांग का हैंगसेंग 1.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ रहा है। इससे मार्केट में कुछ सकारात्मक संकेत दिखाई देते हैं। चीन के शंघाई कंपोजिट की बात करें तो इसमें 0.13 प्रतिशत की हलकी गिरावट आई है।

Leave a Comment