Paytm Share: पीटीएम शेयर में निवेश करने वाले निवेशक बुरी तरह पछता रहें हैं क्योंकि हाल ही में पीटीएम के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। शेयर में सोमवार के दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। शेयर ओपन होने के बाद अचानक शेयर की कीमत में उतार देखा गया लेकिन क्लोस होने तक इसकी कीमत में काफी इजाफा हो गया था।
शेयर में गिरावट के पीछे कंपनी से जुड़े लोगों को बताया गया है इस वजह से मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा पीटीएम कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को नोटिस भेजा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है जो कंपनी के आईपीओ के समय बोर्ड मेंबर्स रहे हैं। इसके अलावा मनी कंट्रोल द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें उसने बताया है कि यह मामला गलत डिटेल्स बताने से सम्बंधित है। जिस कारण सोमवार के दिन ही शेयर की कीमत घटकर काफी नीचे पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- भारत सरकार बेचेगी IREDA में 10% हीस्सेदारी, क्या होगा शेयर पर असर?
क्या है पूरी जानकारी?
यह मामला प्रमोटर क्लासिफिकेशन नियमों का पालन ना करने से सम्बंधित है जिस कारण पीटीएम को नोटिस जारी किया गया है। कंपनी के शेयर घटने के पीछे बड़ा कारण सामने आया है।
आपको बता दें सूत्रों के अनुसार हमें जानकारी पता लगी है कि रिजर्व बैंक की ओर से प्राप्त हुए इनपुट के तहत जांच प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी। पीटीएम की सम्पूर्ण जानकारी के बाद रिजर्व बैंक द्वारा उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
सेबी ने दिया पीटीएम को नोटिस
सेबी ने पीटीएम को नोटिस जारी किया है और कहा है कि कंपनी के प्रमोटर्स के रूप में विजय शेखर शर्मा को पेश करना था। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने कंपनी के आईपीओ के समय डायरेक्टर्स को नोटिस भेजा था। उस समय कंपनी के पास सम्पूर्ण मैनेजमेंट कंट्रोल उपलब्ध था।
आपको बता दें विजय शेखर के समर्थन में खड़े हुए लोगों पर सेबी ने प्रश्न किया है। यह जानकारी उसने अपने द्वारा जारी किए गए नोटिस में उपलब्ध कराई है। और बताया गया है कि विजय शेखर एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस के लायक नहीं होना था यदि उन्हें प्रमोटर्स के तौर पर पेश किया जाता।
सेबी के नियमों को देखा जाए अगर कोई कम्पनी जिस समय तक प्रोफेशनली मैनेज्ड जारी नहीं करती है उसे ऑपरेटेड प्रमोटर द्वारा ही माना जाता है।
यह भी पढ़ें- मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग
Paytm के स्टॉक में आई गिरावट
सोमवार को शेयर 559.80 रूपए कीमत पर ओपन हुए और थोड़ी ही देर में बढ़ोतरी के साथ 565.45 रूपए पर पहुंच गए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें भारी गिरावट आई इसके स्टॉक की कीमत 505.55 रूपए पर पहुँच गई। शेयर की कीमत आज 530 रूपए पर क्लोज हुई और आज के दिन इसमें -24.85 (4.48%) की गिरावट दर्ज की गई।