Sahasra Electronic Solutions Share: हाल ही में सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सोल्यूशंस लिमिटेड कम्पनी ने अपना आईपीओ जारी किया था जिसमें बड़ी मात्रा में शेयर के लिए बोली लगाई गई। लिस्टिंग के दिन शेयर ने निवेशकों को हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। बुधवार के दिन इस शेयर में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह अपने क्लोजिंग प्राइस 833.90 रूपए पर पहुंच गए हैं।
बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से लेकर अब तक शेयर में काफी बढ़ोतरी हो गई है। 9 दिन के भीतर शेयर में 190 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Green Energy की कंपनी ने पिछले 3 साल में दिया 4060% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
पहले दिन ही 100% का लाभ
जो निवेशक सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सोल्यूशंस की IPO में शामिल हुए होंगे उन्हें एक दिन में शानदार रिटर्न प्रदान हुआ है। IPO में शेयर का प्राइस बैंड 283 रूपए निर्धारित किया गया था। बाजार में ये 4 अक्टूबर 2024 को 537.70 रूपए पर लिस्टिंग हुए।
लिस्टिंग होने के बाद शेयर में वृद्धि होनी शुरू हो गई और शेयर की कीमत 564.55 रूपए के हाई लेवल पर आ गई। इस दिन निवेशकों ने 100 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा हासिल किया। आईपीओ 26 सितंबर को ओपन हुआ था और 30 सितंबर को क्लोज किया गया।
आईपीओ में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सोल्यूशंस के आईपीओ को सभी निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अर्थात शेयर के लिए निवेशकों ने खूब बोली लगाई है। आईपीओ में टोटल 112.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। निवेशकों ने भविष्य में बेहतर लाभ को देखते हुए निवेश किया।
- रिटेल निवेशकों के लिए 1 ही लॉट उपलब्ध था यानी की निवेशक एक ही लॉट खरीद सकते थे। इन निवेशकों ने 74.85 गुना सब्सक्राइब किया है।
- इसके अलावा संस्थागत निवेशकों ने भी इस आईपीओ को पसंद किया है।
- नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी से आईपीओ में 260.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
- क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से 100.80 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- इस कम्पनी के शेयर ने कर दिया कमाल, 1 लाख रूपए के बना दिए 10 लाख रूपए!
कम्पनी का कारोबार
सहस्त्र इलेक्ट्रॉनिक्स सोल्यूशंस लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है जो की इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। यह कम्पनी नोएडा शेयर में स्थापित की जाएगी। आपको बता दें कम्पन विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन करती है जिनमे से प्रमुख- बॉक्स बिल्स सेवाएं, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, मेमोरी घटक, एलईडी लाइटिंग,आईटी सहायक उपकरण एवं कंप्यूटर हार्डवेयर आदि हैं। यानी की कम्पनी आधुनिक मशीनरी से सुसज्जित एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं उपलब्ध कराती है।