Reymond Share: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से रेमंड लिमिटेड के शेयर उछाल करते नजर आ रहें हैं। आपको बता दें कंपनी के शेयर में दो दिनों के भीतर 8 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार, 4 सितम्बर 2024 को शेयर के प्राइस में काफी वृद्धि देखी गई। बाजार ओपन होते समय शेयर का भाव 2,119.90 रूपए था जो कुछ देर में 2,180 रूपए के लेवल तक पहुंच गया था। लेकिन जिस प्रकार शेयर के भाव में तूफानी तेजी आई उसी प्रकार मार्केट क्लोज होते टाइम शेयर के दाम में -2.05 (0.097%) गिरावट आ गई जिस वजह से शेयर का भाव 2,109 रूपए पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- निफ्टी 25100 के नीचे, 14 दिनों बाद हुई शेयर मार्केट में गिरावट, BPCL और Asian Paints में फिर भी तेज़ी
रेमंड लिमिटेड के स्टॉक में तूफानी तेजी की वजह
रेमंड दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत कपड़ा कम्पनी है। यह पुरुषों के सूट्स और शादी से सम्बंधित कपड़े बनाने का कार्य करती है। एक ही दिन में इतनी शानदार वृद्धि करने वाले रेमंड के शेयर के इस तूफानी तेजी के पीछे एक बड़ी जानकारी निकलकर आती है। आपको बता दें रेमंड समूह की नई कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने वाली है। इस वजह से ही कंपनी के स्टॉक में तेजी आई है।
कम्पनी के पास १२४ स्टोर उपलब्ध
अभी के समय कंपनी के पास 114 स्टोर्स उपलब्ध है इससे कंपनी को 80 करोड़ आय प्राप्त होती है। कंपनी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि वह एनुअल 100 से ज्यादा स्टोर के साथ आगे बढ़ने वाली है।
कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग
साल कंपनी ने इसी साल जुलाई के महीने में एक ऐलान किया कि उसने रेमंड ग्रुप परिधान एवं रियल एस्टेट बिजनेस को अलग अलग वर्टिकल में बांटने का फैसला ले लिया है। इन दोनों कंपनियों को शेयर मार्केट में अलग अलग नाम दिए जाएंगे। जो ग्रुप का रियल एस्टेट बिजनेस है उसे रियल्टी लिमिटेड का नाम दिया जाएगा तथा परिधान कारोबार को रेमंड लाइफस्टाइल के नाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर
Reymond Share प्रदर्शन
रेमंड लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने के भीतर 6 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा प्रदान किया है। पिछले हफ्ते में इसके शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज जी गई है। पिछले एक साल में इसके शेयर का सबसे अधिकतम प्राइस 2,380 रूपए तथा सबसे न्यूनतम प्राइस 920.12 रूपए रहा है।