एक साल में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों ने किया कमाल

By themoneymantra@admin
Published on
एक साल में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों ने किया कमाल
एक साल में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों ने किया कमाल

Green Energy Stock: जैसा की आप सब जानते हैं हमारी देश की सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी परियोजनाएं शुरू कर रही है। इन्ही परियोजनाओं में काम करने के लिए देश की कई बड़ी कंपनियां शामिल हो गई है। इस वजह से रिन्यूबल एनर्जी स्टॉक में अत्यधिक तेजी देखी जा रही है।

रिन्यूबल एनर्जी स्टॉक में अब तक जितने भी निवेशकों ने निवेश किया है उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न ही प्राप्त हुआ है। सरकारी परियोजनाओं में काम और बिजली उत्पादन के साथ कंपनियों को तगड़ा मुनाफा भी प्राप्त हो रहा है इस वजह से उनके शेयर, शेयर बाजार में उछलते हुए दिखाई देते हैं। कई निवेशक तो इन शेयर में इन्वेस्ट करके मालामाल हो गए हैं। हम आपको नीचे कुछ रिन्यूबल एनर्जी स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जिनमे निवेश करके आप भी शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत सरकार बेचेगी IREDA में 10% हीस्सेदारी, क्या होगा शेयर पर असर?

इन कंपनियों के शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

Inox Wind Ltd

जिन भी निवेशकों ने इनॉक्स विंड के शेयर में इन्वेस्ट किया है उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है। वर्तमान में शेयर की मौजूदा कीमत 259.60 रूपए है। आज इस शेयर में 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है। पिछले एक साल में शेयर की अधिकतम कीमत 260 और कम कीमत 47.05 रूपए रही है। एक वर्ष में शेयर ने निवेशकों को 397 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है।

KP Energy Ltd

निवेशकों को शानदार रिटर्न प्रदान के स्थान पर केपी एनर्जी लिमिटेड के शेयर का नाम भी आता है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 150 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न अपने इन्वेस्टरों को प्रदान किया है। अभी के समय में शेयर की मौजूदा कीमत 433.40 रूपए है।

Suzlon Energy Ltd

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में सुजलॉन एनर्जी का शेयर भी शानदार रिटर्न प्रदान करने में पीछे नहीं है। निवेशक इसके शेयर में निवेश करना काफी पसंद हैं। एक वर्ष में इस शेयर ने अपने इन्वेस्टरों को 241 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस रिटर्न को प्राप्त करके लोग मालामाल बन गए हैं। यानी की शेयर ने दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न प्रदान किया है। यदि एक वर्ष पहले आपने 84 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर पर एक लाख रूपए इन्वेस्ट किये होते तो आज इनकी कीमत 3 लाख रूपए से ऊपर हो जानी थी।

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट हुए गलत साबित, लगातार बढ़ रहे Suzlon Energy के शेयर ₹100 तक जाएगा

KPI Green Energy Ltd

पिछले एक वर्ष में KPI Green Energy के स्टॉक ने इन्वेस्टरों को 195 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। अभी के समय में शेयर 810 रूपए पर कारोबार कर रहा है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 1,118 रूपए तथा लो लेवल 259 रूपए रहा है।

Leave a Comment