Canara Bank Share: कैनरा बैंक का शेयर बुधवार, 9 अक्टूबर को 104.44 रूपए के लेवल पर लाल निशान के साथ बंद हुआ है। करीबन 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह गिरावट आज ही नहीं कई महीनों से लगातार हो रही है। इस वजह से निवेशक इसके शेयर बेचने लगे हैं। हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है की मार्केट में दिग्गज निवेश रेखा राकेश झुनझुनवाला ने बैंक से अपनी हिस्सेदारी को कम कर लिया है इसका मतलब उन्होंने बैंक के शेयर बेच दिए हैं। इस वजह से आज शेयर में गिरावट देखी गई है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर ने दिया निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न, एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस को किया क्रॉस!
क्या है पूरी जानकारी?
केनरा बैंक में निवेशकों की हिस्सेदारी थोड़ा कम हो गई है। गिरावट के साथ यह हाल ही में यह सबसे बड़ा परिवर्तन हुआ है। आपको बता दें केनरा बैंक में अपनी 1.47 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मशहूर निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब कम हो गई है। क्योंकि निवेशक ने हाल ही में 45 लाख तक शेयर बेचे हैं। इसलिए अब बैंक में इनकी हिस्सेदारी 1.42 प्रतिशत रह गई है।
लेकिन वहीं म्युचुअल फंडों ने अपनी इक्विटी को बढ़ा लिया है। इनके पास बैंक की 4.24 प्रतिशत हो गई है। जितने भी छोटे निवेशक हैं उनके पास बैंक का 8.16 प्रतिशत हिस्सा है। साथ ही 11.24 प्रतिशत बैंक का हिस्सा विदेशी निवेशकों के पास रह गया है। इन्होने भी हिस्सेदारी कम की है।
टारगेट प्राइस क्या है?
ब्रोकरेज का कहना है आने वाले समय में शेयर की कीमत में सुधार देखा जा सकता है। अगर निवेशक इस शेयर को खरीदते हैं तो उन्हें भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यह अभी मौका है की आप मुनाफा कमा सकते हैं। स्टॉक को खरीदने के साथ उस पर 133 रूपए टारगेट प्राइस रखें।
यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत
शेयर का प्रदर्शन
शेयर बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ है। जून महीने के बाद लगातार इसमें गिरावट ही देखी जा रही है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 128.90 रूपए तथा लो लेवल 68.42 रूपए रहा है। गिरावट के कारण कम्पनी का मार्केट कैप आजकल 94.74KCr रूपए पर पहुंच गया है।
जून से अभी तक शेयर में 18 फीसदी से अधिक नीचे गिर चुके हैं। लेकिन इसकी बढ़ोतरी की बात करें तो एक साल में 45 प्रतिशत की बढ़त को नकारा नहीं जा सकता है। वित्त वर्ष 2024 में इस महीने तक शेयर में 20 फीसदी की उछाल देखी गई है।